दशहरा पर आसमान छूने लगे फलों के दाम
दशहरा में बहुत लोग उपवास रखते हैं और लगातार नौ दिन तक फलाहार पर रहते हैं. ऐसे में अभी से ही फलों के दाम आसमान छूने लगे हैं.
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर दशहरा में बहुत लोग उपवास रखते हैं और लगातार नौ दिन तक फलाहार पर रहते हैं. ऐसे में अभी से ही फलों के दाम आसमान छूने लगे हैं. इसमें सबसे अधिक सेब की बिक्री होती है. इसकी कीमत कम से कम 110 रुपये प्रति किलो से शुरू है. इसके बाद केले की खूब बिक्री होती है, अच्छे केले की कीमत 50 से 60 रुपये दर्जन है. वहीं अन्य फलों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं. फलाहार में लोग मूंगफली, मखाना, सिंघारा का आटा का इस्तेमाल करते है. अधिकांश किराना दुकानों इन तीनों सामान की खूब बिक्री हो रही है. उपवास के दौरान लोग मां को मेवा का भोग लगाते है, और बाद में उसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं. इसमें किश्मिश, काजू, अखरोट, पिसता बादाम, कागजी बादाम की खूब बिक्री हो रही है. माली के पास नौ दिन तक लाल माला की बुकिंग मां को लाल पुष्प अत्यंत प्रिय है. उसमें भी अड़हुल के फूल की माला जो लोग अपने घरों में कलश बैठाते हैं. वह प्रतिदिन सुबह या शाम व दोनों समय यह माला अर्पित करते हैं. इसको लेकर फूल बेचने वाले माली के पास लोग एडवांस में पैसे दिये हैं. फूल विक्रेता रवि ने बताया कि नवरात्र में सबसे अधिक डिमांड अड़हुल फूल के माला की होती है. कई लोगों ने प्रतिदिन एक व दो माला देने के लिए कहा है. कुछ पैसे एडवांस में भी जमा कराये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है