मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू की ओर से स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी हुई है. 15 जून तक नामांकन की तिथि तय की गयी है. ऐसे में विवि ने छात्र-छात्राओं को दिशा-निर्देश दिये हैं. कहा है-मेरिट लिस्ट में उन्हें जो कॉलेज आवंटित है, वहीं नामांकन लेना होगा.
ऐसे में छात्र-छात्राओं ने फीस अधिक लेने को लेकर विवि के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है. शिकायत होने के बाद एक अंगीभूत कॉलेज में अतिरिक्त शुल्क लेना बंद हुआ है. लेकिन कई डिग्री कॉलेज अब भी मनमानी फी वसूल रहे हैं. विवि प्रशासन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि निर्धारित शुल्क से अधिक फी लेने का मामला सामने आया तो कार्रवाई की जाएगी. इसबार नामांकन समिति की बैठक में यह पहले ही तय हो चुका है कि निर्धारित शुल्क से अधिक फी किसी कॉलेज को नहीं लेनी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है