18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवंटित कॉलेजों में दाखिला, नामांकन तिथि नहीं बढ़ेगी

बीआरएबीयू की ओर से स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी हुई है.

मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू की ओर से स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी हुई है. 15 जून तक नामांकन की तिथि तय की गयी है. ऐसे में विवि ने छात्र-छात्राओं को दिशा-निर्देश दिये हैं. कहा है-मेरिट लिस्ट में उन्हें जो कॉलेज आवंटित है, वहीं नामांकन लेना होगा.

यदि स्टूडेंट्स दाखिला नहीं लेते हैं तो अगली सूची में उन्हें मौका नहीं मिलेगा. साथ ही नामांकन की तिथि भी नहीं बढ़ेगी. सत्र की शुरुआत समय से करनी है. ऐसे में जो स्टूडेंट्स नामांकन नहीं लेंगे, उनकी सीट अगली सूची में दूसरे छात्र को आवंटित कर दी जाएगी. विवि के एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार एक जुलाई से नए सत्र की कक्षाएं शुरू होंगी. ऐसे में इससे पहले नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य तय किया गया है.

राजभवन से तय शुल्क से अधिक राशि लेने की शिकायत

विवि ने सभी कॉलेजों को एक समान फी लेने का आदेश दिया था. राजभवन से जारी फी स्ट्रक्चर के अनुसार 2255 रुपये फी लेनी है. इसके अतिरिक्त छह सौ रुपये विश्वविद्यालय रजिस्ट्रेशन और जिन विषयों में प्रैक्टिकल व लैब होने हैं, उनमें भी छह सौ रुपये फीस देनी है. कई कॉलेज छात्र-छात्राओं से चार हजार तो कहीं 4500 रुपये की डिमांड कर रहे हैं.

ऐसे में छात्र-छात्राओं ने फीस अधिक लेने को लेकर विवि के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है. शिकायत होने के बाद एक अंगीभूत कॉलेज में अतिरिक्त शुल्क लेना बंद हुआ है. लेकिन कई डिग्री कॉलेज अब भी मनमानी फी वसूल रहे हैं. विवि प्रशासन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि निर्धारित शुल्क से अधिक फी लेने का मामला सामने आया तो कार्रवाई की जाएगी. इसबार नामांकन समिति की बैठक में यह पहले ही तय हो चुका है कि निर्धारित शुल्क से अधिक फी किसी कॉलेज को नहीं लेनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें