डीएलएड में नामांकन की प्रक्रिया 18 से
डीएलएड में नामांकन की प्रक्रिया 18 से
मुजफ्फरपुर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से डीएलएड सत्र 2024-26 में नामांकन की प्रक्रिया 18 से 23 जुलाई तक चलेगी. इसको लेकर 17 जुलाई काे पहली मेधा सूची जारी की जाएगी. बोर्ड की ओर से आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए दिशानिर्देश दिया गया है. कहा गया है कि परिणाम जारी हाेने के बाद सफल अभ्यर्थियाें से काॅलेजाें का च्वाॅइस पहले ही लिया जा चुका है. उसके अंकों के आधार पर ही पहली मेधा सूची जारी की गयी है. अभ्यर्थियों को कहा गया है कि यदि किसी अभ्यर्थी काे मनचाहा संस्थान नहीं मिलता है और आवंटित संस्थान में वे नामांकन नहीं लेना चाहते हैं तो स्लाइड अप का विकल्प चुन सकते हैं. इसके लिए 18 से 23 जुलाई तक तक पोर्टल पर मौका दिया जाएगा. सभी संबंधित कॉलेजों के प्राचार्य को कहा गया है कि नामांकन लेने वाले अभ्यर्थियों का डाटा 24 जुलाई तक हर हाल में पोर्टल पर अपडेट करें. इसके बाद रिक्त सीटों पर दूसरी मेधा सूची जारी करने पर विचार किया जाएगा. साथ ही नया विकल्प भरने या पूर्व के विकल्प में परिवर्तन के लिए 25 व 26 जुलाई काे मौका दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है