अपराधियों की क्राइम से अर्जित संपत्ति होगी जब्त, भू माफियाओं पर कसेगा शिकंजा
अपराधियों की क्राइम से अर्जित संपत्ति होगी जब्त, भू माफियाओं पर कसेगा शिकंजा
: एसएसपी सुशील कुमार ने पदभार किया ग्रहण
: टॉप टेन व 20 में शामिल अपराधी होंगे गिरफ्तारसंवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर एसएसपी सुशील कुमार ने बुधवार को अपना पदभार संभाल लिया है. मोतीझील स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंचते ही ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बुके देकर उनको सम्मानित किया. फिर, उन्होंने जिले का चार्ज सौंप दिया. एसएसपी ने योगदान देते ही जिलेवासियों को नये साल की बधाई व शुभकामनाएं दी.
एसएसपी ने बताया कि क्राइम कंट्रोल व लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन रखना उनकी प्राथमिकता में होगी. लॉ एंड ऑर्डर के जो भी बर्निंग इश्यू है. इसकी मॉनिटरिंग सीनियर लेवल के पदाधिकारी करेंगे. क्राइम और शराब के अवैध कारोबार से अर्जित अपराधियों व माफियाओं की संपत्ति को जब्त करने को लेकर बड़े स्तर पर कार्रवाई की जाएगी. डीजीपी के निर्देश के आलोक में जिले के सभी थानेदारों को अपने- अपने थाना क्षेत्र के दो बड़े अपराधी व शराब माफिया जिन्होंने अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित की है, उसकी जब्ती को लेकर प्रस्ताव मुख्यालय भेजा जाएगा. टॉप टेन व 20 में शामिल अपराधियों को लेकर डीआइयू की टीम एसटीएफ की मदद से विशेष अभियान चलाएगी. भूमि विवाद से संबंधित मामले का निपटारा प्रत्येक शनिवार को थाने पर सीओ की मौजूदगी में कराया जाता है. इसको सुचारू ढंग से चलाया जाए, यह सुनिश्चित किया जाएगा. सुनवाई के दौरान थानेदार, एसडीपीओ से लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहेंगे. संवेदनशील भूमि विवाद के मामले की स्पेशल मॉनिटरिंग होगी. जो भी भूमाफिया कानून को तोड़ेगा या फिर किसी भी तरह की गलती करेगा उस पर कड़ी कार्रवाई होगी. केस व वारंट- कुर्की डिस्पोजल को लेकर भी थाना स्तर पर अभियान चलाया जाएगा. एसएसपी ने कहा कि पब्लिक फ्रेंडली पुलिसिंग प्राथमिकता रहेगी. एसएसपी सुशील कुमार इससे पहले मधुबनी एसपी के पद पर तैनात थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है