बड़गांव से शंकरपुर जाने वाली सड़क का हो निर्माण
बड़गांव से शंकरपुर जाने वाली सड़क का हो निर्माण
सड़क निर्माण संघर्ष समिति की बैठक बंदरा़ बड़गांव से शंकरपुर जाने वाली सड़क का निर्माण चौड़ीकरण के साथ कराने की मांग को लेकर रविवार को उच्च विद्यालय पियर के परिसर में सड़क निर्माण संघर्ष समिति की बैठक की गयी. इसमें मांग पूरी नही होने पर सर्वसम्मति से हरपुर बांध चौक पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे युवा सामाजिक कार्यकर्ता धीरज कुमार ने बताया कि पिलखी पुल के हरपुर बांध चौक से पियर, रतवारा, तेपरी होते हुए सैदपुर जाने वाली क्षेत्र के लिए लाइफ लाइन मानी जाती है. सरकार की उपेक्षा के कारण इस सड़क की स्थिति काफी दयनीय है. सड़क पर ट्रैफिक के लोड को देखते हुए इस सड़क का निर्माण चौड़ीकरण के साथ मजबूती से होना चाहिए. लेकिन सुनने में आ रहा है कि ग्रामीण विकास विभाग से निर्माण के लिये टेंडर निकला है. सड़क का निर्माण चौड़ीकरण के साथ हो, इसके लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जा रहा है. मांगें नहीं जाने की स्थिति में जनता की आवाज को सरकार तक पहुंचाने के लिए हरपुर बांध चौक पर धरना-प्रदर्शन करने की सूचना जल्द ही वरीय अधिकारियों को दी जायेगी. बैठक में चंदेश्वर प्रसाद वर्मा, संतोष कुमार, अविनीश कुमार, नीतीश कुमार, मनीष कुमार, विजय सिंह, रंजन जायसवाल, मो फैज, मो आजाद, उमाशंकर प्रसाद, प्रिंस कुमार, भोला कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है