सड़क चलने लायक नहीं, इधर काट रहे चालान

सड़क चलने लायक नहीं, इधर काट रहे चालान

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 12:27 AM

-आधे दर्जन चौराहों पर चल रहा है निर्माण कार्य-बाइक पर दोनों सवारों के हेलमेट नहीं होने पर चालान मुजफ्फरपुर. सड़कों व चौक-चौराहे पर स्मार्ट सिटी से चल रहे बेतरतीब निर्माण के कारण गड्ढे बन गये हैं. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. धूल से वातावरण पटा हुआ है. इस भीषण गर्मी व धूप में निकला मुश्किल हो गया है. दूसरी तरफ, स्मार्ट सिटी के कैमरा इन्हीं गड्डों में ट्रैफिक रूल्स के पालन कराने के लिए लोगों की तस्वीर कैद कर परिवहन विभाग के माध्यम से चालान काट रहे हैं. इसको लेकर इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सवाल-जवाब शुरू हो गया है. दरअसल, सरैयागंज टावर, कंपनीबाग मोड़ के अलावा सिकंदरपुर मोड़, अघोरिया बाजार सहित कई चौराहों पर गड्ढा खोदकर निर्माण चल रहा है. इस बीच बाइक ड्राइव करने वाले हेलमेट लगाये हैं और पीछे बैठा व्यक्ति हेलमेट नहीं लगाए है तो भी एक हजार रुपये का चालान काटते हुए इसे लोगों के मोबाइल पर मैसेज भेज दिया जा रहा है. इसको लेकर पीड़ित अंकित भारद्वाज ने सवाल खड़ा कर दिया है. कहा कि पहले शहर की सड़कें ठीक होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version