Loading election data...

राष्ट्रपति और पीएम को आज भेजी जायेगी शाही लीची

राष्ट्रपति और पीएम को चखने के लिए रविवार की शाम में शाही लीची भेजी जायेगी. अच्छी किस्म की शाही लीची कृषि विभाग ने खोज लिया है. मीनापुर और बोचहां प्रखंड के बाग से लीची मंगायी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2020 6:34 AM

मुजफ्फरपुर : राष्ट्रपति और पीएम को चखने के लिए रविवार की शाम में शाही लीची भेजी जायेगी. अच्छी किस्म की शाही लीची कृषि विभाग ने खोज लिया है. मीनापुर और बोचहां प्रखंड के बाग से लीची मंगायी गयी है.

कई दिनों से अच्छी शाही लीची के लिए कृषि विभाग के अधिकारी माथापच्ची कर रहे थे. बारिश के कारण लीची खराब हो जा रही थी. कृषि विभाग के अधिकारियों व कर्मियों ने जिले के कई प्रखंडों में जाकर शाही लीची देखी थी.

गुरुवार को मीनापुर, बोचहां प्रखंड की लीची को चयनित किया गया. इन जगहों से मंगायी गयी लीची पताही स्थित आरके केडिया के यहां प्रोसेसिंग की जा रही है. इसके बाद रविवार की शाम में फ्रीजर वैन से उपनिदेशक आत्मा विनोद कुमार 15 सौ पैकेट लेकर दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

जिला कृषि पदाधिकारी डॉ. केके वर्मा ने बताया कि लीची बिहार भवन में पहुंचा दी जायेगी. इसके बाद वहां से राष्ट्रपति, पीएम सहित अन्य को भेजी जायेगी.वर्षों से रही है परंपराराष्ट्रपति और पीएम को शाही लीची भेजे जाने की वर्षों पुरानी परंपरा चली आ रही है.

हर वर्ष मुजफ्फरपुर की शाही लीची राष्ट्रपति व पीएम को भेजी जाती है. इस बार कोरोना की वजह से लीची भेजने पर संशय की स्थिति बनी हुई थी. राज्य सरकार ने लीची भेजने को लेकर कृषि विभाग को मई माह के अंतिम सप्ताह में आदेश दिया. इसके बाद लीची भेजने की तैयारी शुरू हो गयी.

Next Article

Exit mobile version