जब्त मोबाइल खोलेगा महिमा की मौत का राज
महिमा की मौत का राज उसके
-इओयू की टीम डाटा व कॉल हिस्ट्री को कर रही रिकवर- प्रजापति मोहल्ले के फ्लैट में मिला था इंजीनियर का शव ==== मुजफ्फरपुर.जल संसाधन विभाग की सहायक अभियंता महिमा कुमारी (32) की हत्या का राज उसके जब्त मोबाइल से खुलेगा. इओयू की टीम उसके मोबाइल की जांच कर रही है. कॉल डिटेल्स, डिलीट चैट, गैलरी, सोशल मीडिया अकाउंट की हिस्ट्री को रिकवर किया जा रहा है. इस महीने के अंत तक मोबाइल की जांच रिपोर्ट इओयू जिला पुलिस को सौंप देगा. इसके बाद पुलिस की अनुसंधान में और तेजी आएगी. सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित का कहना है कि महिमा की हत्या के बाद से जिला पुलिस की विशेष टीम लगातार जांच में जुटी हुई है. हत्या के हर बिंदु पर पुलिस बारीकी से साक्ष्य इकट्ठा की है. एक दर्जन से अधिक संदिग्धों व विभाग से जुड़े लोगों से पूछताछ की है. कुछ अहम सुराग मिले हैं. अनुसंधान सही दिशा में चल रहा है. पुलिस हत्यारे तक पहुंचेगी. उसको गिरफ्तार भी किया जाएगा. ======= 25 फरवरी को फ्लैट में मिला था एई का शव : सदर थाना क्षेत्र के प्रजापति मोहल्ले में 25 फरवरी को जल संसाधन विभाग में कार्यरत एई महिमा का शव उनके ही फ्लैट में मिला था. शरीर पर जूते के निशान थे. महिमा के परिजन के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसके बाद परिजन कई बार हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर डीजीपी से लेकर एसएसपी व सिटी एसपी तक गुहार लगा चुके हैं. ब्लाइंड केस होने की वजह से पुलिस को हत्याकांड का खुलासा करने में समय लग रहा है. पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है. दर्जन भर लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. जो भी साक्ष्य आये हैं, उसको इकट्ठा करके हत्यारे तक पहुंचने की कवायद की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है