केरला से आए दंपत्ति ने बेतिया से बच्ची को लिया गोद

शहर के बानुछप्पर स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान की चर्चा हो रही है।

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 9:58 PM

बेतिया. शहर के बानुछापर स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान की चर्चा हो रही है. यहां रह रहे मासूम बच्चों को कई देशी एवं विदेशी दंपतियों ने गोद लिया है. इसी कड़ी में केरल के दंपत्ति संतोष कुमार एवं विभिता के टी ने अपने संतान के रूप में आठ माह की बालिका गौरी कुमारी को गोद लिया. बच्ची को पाकर केरला के दंपत्ति के खुशियों का ठिकाना नहीं रहा. मौके पर उपस्थित एडीएम राजीव कुमार सिंह पश्चिम चंपारण ने बालिका को दत्तक ग्रहण आदेश देकर बालिका के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए गोद दिया. संस्थान में बच्चों को गोद देते समय केक काटकर जन्मदिन मनाते हुए खुशी मनाई जाती है और इस बालिका का भी दत्तक ग्रहण इसी प्रकार मनाया गया. प्रभारी सहायक निदेशक रोचना माद्री ने बताया कि इस बालिका को गोद देकर 2018 से अब तक कुल 38 बच्चे देश एवं विदेश के दंपतियों द्वारा गोद लिए गए हैं. इस अवसर पर सीपीओ अजय पासवान एवं समन्वयक ब्रजेश कुमार पटेल सहित सभी कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version