चोरी की पांच बाइक व चार मोबाइल फोन भी बरामद
एएसपी टाउन के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने की कार्रवाई
संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर से 200 से अधिक बाइक चोरी करने वाले अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के पांच शातिरों को गिरफ्तार किया गया. एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने इन्हें दबोचा. गिरफ्तार की पहचान समस्तीपुर जिला के ताजपुर बंगरा थाना के बगौना निवासी बिट्टू कुमार, हरिशंकरपुर बगौनी निवासी सुधांशु कुमार, मुजफ्फरपुर के कांटी के पानापुर करियात थाना के बंगरी के संतोष कुमार, श्यामपुर मौजा के रौशन सहनी उर्फ अजय सहनी उर्फ साधु सहनी व करजा थाना क्षेत्र के मखदुमपुर कोदरिया निवासी लड्डू कुमार उर्फ रौशन के रूप में किया गया है. पकड़े गये शातिरों के ठिकाने से चोरी की पांच बाइक व चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. एएसपी टाउन ने बताया कि शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी की वारदात को रोकने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था. बेला थानेदार रंजना वर्मा के नेतृत्व में पुलिस जिस स्पॉट से बाइक चोरी हो रही थी. वहां की लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी. वहीं, मैनुअल व टेक्निकल इनपुट जुटाया जा रहा था. इस बीच गुप्त सूचना मिली कि बेला के इमलीचौक स्थित लीची गाछी में चोरी की बाइक की खरीद बिक्री की जा रही है. सूचना के आलोक में पुलिस टीम ने लीची गाछी की घेराबंदी की. वहां से पांच शातिरों को दबोचा गया है. गिरफ्तार शातिरों में शामिल बिट्टू कुमार पहले भी 26 जून 2023 को चोरी के मामले में पकड़ा गया था. ये शातिर मुजफ्फरपुर जिला के अलावा, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण, वैशाली व सीतामढ़ी में भी बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देता था. चोरी की एक बाइक पांच से दस हजार रुपये के बीच में खपाता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है