चकाचक कर दिया स्टेशन, कराये कामों की बनने लगी लिस्ट

चकाचक कर दिया स्टेशन, कराये कामों की बनने लगी लिस्ट

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 1:18 AM

-रेल मंत्री का कार्यक्रम कल, जीएम मुजफ्फरपुर पहुंच कर तैयारियों का लिए जायजा

-बेतिया कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रविवार देर शाम रेल मंत्री पहुंचेंगे मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर.

रेल मंत्री 9 फरवरी को बेतिया में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देर शाम मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे. कार्यक्रम तय होने के बाद तैयारियों को लेकर पूर्व मध्य रेल (इसीआर) के अधिकारियों की गतिविधियां तेज हो गयी हैं. शुक्रवार दोपहर 12 बजे पूर्व मध्य रेल के जीएम छत्रसाल सिंह पाटलिपुत्र से हाजीपुर, विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए मुजफ्फरपुर पहुंचे. यहां प्लेटफाॅर्म एक पर रेलवे के अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर मंत्रणा की. इस दौरान सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद, समस्तीपुर डीआरएम विनय श्रीवास्तव के साथ सभी अधिकारी मौजूद थे. इस क्रम में स्टेशन को चकाचक कर दिया गया और कराये गये कामों की लिस्ट बनायी जाने लगी.

रेल मंत्री यहां वर्ल्ड क्लास जंक्शन को लेकर चल रहे प्रोजेक्ट का जायजा ले सकते हैं. ऐसे में पूर्व मध्य रेल के जीएम ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. रेल मंत्री के टूर प्रोग्राम के तहत, तय तिथि नौ फरवरी को वे गोरखपुर से बेतिया पहुंचेंगे. यहां गौनाहा के पास कार्यक्रम में शामिल होने के बाद माेतिहारी, मुजफ्फरपुर होते हुए पटना जाने का कार्यक्रम है. जीएम मुजफ्फरपुर के बाद माेतिहारी होते हुए नरकटियागंज के लिए रवाना हुए. इस दौरान जंक्शन पर सोनपुर मंडल के सीनियर अधिकारियों के साथ स्टेशन डायरेक्टर रवि शंकर महतो, स्टेशन अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर नवीन कुमार, डिप्टी एसएस कॉमर्शियल मृत्युंजय शर्मा, आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार सहित आरएलडीए के इंजीनियर व अधिकारी मौजूद थे.

डीआरएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

मुजफ्फरपुर में 442 करोड़ के प्रोजेक्ट से वर्ल्ड क्लास जंक्शन पर तेजी से काम चल रहा है. पुनर्विकास से जुड़े कार्य पूरा होने के बाद मुजफ्फरपुर स्टेशन पूरी तरह से हाईटेक लुक में दिखेगा. शुक्रवार को सोनपुर मंडल के डीआरएम ने रेलवे व आरएलडीए के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें वर्तमान में प्रोजेक्ट की स्थिति पर चर्चा के साथ रिपोर्ट अपडेट रखने का निर्देश दिया. दूसरी ओर रेल मंत्री के मुजफ्फरपुर में आगमन को लेकर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर साफ-सफाई तेज कर दी गयी है. बीते कई दिनों से सोनपुर डीआरएम के आदेश पर मंडल के अधिकारी पहुंच कर मॉनिटरिंग कर रहे है.

प्रगति रिपोर्ट का लेंगे जायजा

– मुजफ्फरपुर- रामदयालु नगर- मोतीपुर– ढोली

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version