मैच के आखिरी पलों में पलटी बाजी, आरएन कॉलेज विजेता
मैच के आखिरी पलों में पलटी बाजी, आरएन कॉलेज विजेता
-एलएन कॉलेज में खो-खो का अंतर महाविद्यालय टूर्नामेंट
-टीमों के खिलाड़ियों ने मैच में दिखाया जबर्दस्त उत्साहमुजफ्फरपुर.
भगवानपुर, वैशाली में लक्ष्मी नारायण कॉलेज में खो-खो की अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता व ट्रायल हुआ. स्पर्धा में तीन मैच खेले गये. फाइनल आरएन कॉलेज, हाजीपुर व एलएन कॉलेज, भगवानपुर के बीच खेला गया. आरएन कॉलेज की टीम ने दम साधकर आखिरी क्षण तक संघर्ष किया और विजेता ट्रॉफी अपने नाम की. संचालन हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ ललन कुमार द्वारा किया गया. खेल आयोजन में गेम ऑफिशियल के दायित्व का निर्वहन अमित कुमार सिंह, गौरव सिंह विराट, सौरभ सिंह, चंदन, सोनू द्वारा किया गया. मंच पर उपस्थित शिक्षकों में प्रो मिहिर प्रताप, प्रो रश्मि, डॉ धर्मप्रकाश, डॉ वीणा, डॉ पिंटू भट्टाचार्य, डॉ मणि प्रिया, डॉ आसिफ़ अली खान, डॉ नमिता सिन्हा, डॉ संध्या गुप्ता, डॉ आनंद सिंह, डॉ जेडी प्रसाद, डॉ नीलमणि आदि मौजूद थे.खेल में जीत व हार निश्चित, पर खेलना जरूरी
प्रतियोगिता की शुरुआत कॉलेज के संस्थापक अम्बिका प्रसाद सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गयी. चयन परीक्षण समिति के अध्यक्ष व कॉलेज प्राचार्या प्रो सुनीता गुप्ता ने कहा-खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स स्पिरिट जीवित रखना होगा. खेल में जीत व हार तो होते ही रहती है. लेकिन आदर्श खिलाड़ी के लिए जो सबसे जरूरी बात है, वह है खेल भावना को बचाये रखना. कार्यक्रम में चयन समिति की अध्यक्ष प्रो सुनीता गुप्ता, चयन समिति के सदस्यों में संजय सिंह, अमित सिंह, डॉ मिथिलेश मणि, प्रो अर्जुन को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर सेवानिवृत्त पदाधिकारी संजीव कुमार को सम्मानित किया गया. अन्य अतिथियों में मनोरंजन प्रसाद सिंह, महेंद्र प्रसाद का स्वागत किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है