पटना से आयी टीम ने मुशहरी अभिलेखागार का किया निरीक्षण
मुशहरी अंचल अभिलेखागार में शुक्रवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पटना की राज्यस्तरीय टीम ने निरीक्षण किया.
मुशहरी़ मुशहरी अंचल अभिलेखागार में शुक्रवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पटना की राज्यस्तरीय टीम ने निरीक्षण किया. विशेष कार्य पदाधिकारी (ओएसडी) मो नवाजिश ने निरीक्षण के बाद सीओ महेंद्र कुमार शुक्ला, आरओ अर्चिता भारती के साथ बैठक कर बताया कि मॉडर्न रिकॉर्ड रूम, उसमें वर्तमान में उपलब्ध संसाधन, उपस्कर, पुरानी जमाबंदी पंजियों और दाखिल-खारिज अभिलेखों की स्कैनिंग सहित मॉडर्न अभिलेखागार की कार्यप्रणाली का आकलन किया जा रहा है. मुशहरी अभिलेखागार के बारे में बताया कि स्कैनिंग का कार्य ठीक चल रहा है. क्वालिटी में सुधार का निर्देश दिया गया. बॉक्स सहित अन्य उपस्करों की गुणवत्ता में कमी पायी गयी. इसकी विभाग में रिपोर्ट की जायेगी. वहीं अभिलेखागार के ऊपरी तल पर बिजली कनेक्शन नहीं रखने का विभागीय पत्र है, जबकि ऊपरी तल पर बायोमेट्रिक मशीन लगी हुई है. सभी अभिलेख ऊपरी तल पर है, बिजली कनेक्शन रहने पर किसी प्रकार की दुर्घटना की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है. मौके पर अभिलेखागार प्रभारी दिलीप कुमार, डेटा ऑपरेटर अरमान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है