अर्जुन बाबू पशु मेला व हाट बाजार में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन बोचहां. गरहां हथौड़ी मार्ग के डीपीएस सनाठी के समीप श्री अर्जुन बाबू पशु मेला एवं हाट बाजार में तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट टी-20 का आयोजन किया गया है. उद्धघाटन पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता ने बैटिंग एवं औराई विधायक राम सूरत राय ने बाॅलिंग कर किया. इससे पूर्व औराई विधायक रामसूरत राय व भाजपा कफेन मंडल के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ गरहां चौक व क्रिकेट खेल मैदान में मंत्री का स्वागत किया. पहला मैच बाबा भैरव नाथ मंडल एवं राम जानकी मंडल के बीच हुआ. बैटिंग कर बाबा भैरव नाथ मंडल ने 141 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में राम जानकी टीम 55 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. देवाशीष ठाकुर को मैन ऑफ द मैच मिला. दूसरा मैच बाबा गरीब नाथ मंडल एवं राम वृक्ष बेनीपुर मंडल का बीच हुआ. बाबा गरीब नाथ मंडल की टीम ने 20 ओवर में 174 रन बनाया. जवाब में रामवृक्ष बेनीपुरी मंडल ने मात्र 15 ओवर में 175 रन बना कर जीत हासिल कर ली. पुरस्कार वितरण पुलिस उपाधीक्षक माधुरी कुमारी की मौजूदगी में किया गया. बुधवार को पुनः महिला का क्रिकेट का आयोजन किया जायेगा. कार्यकर्म में पूर्व प्रमुख सुभद्रा देवी, भरत राय, हंसलाल राय,राम बाबू राय,सुभाष यादव,मिथलेश कुमार, शिवाजी राय,राकेश यादव,मुकेश चद्रवंशी,विवेक कुमार,विनोद दास समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

