फायर ब्रिगेड की टीम को किया गया तैनात
मुजफ्फरपुर .
दिवाली पर जिले में अग्नि सुरक्षा को लेकर 23 प्वाइंट पर फायर ब्रिगेड की टीम तैनात रहेगी. जिला अग्निशमन पदाधिकारी त्रिलोक नाथ झा ने सभी चिन्हित प्वाइंट पर मंगलवार दोपहर शाम से ही फायर ब्रिगेड की दमकल व जवान को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है. फायर ऑफिसर विनय कुमार सिंह व मोतीपुर के फायर ऑफिसर को अपने- अपने थाना क्षेत्र के पटाखा दुकानों में जाकर वहां अग्नि सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है या नहीं, इसकी जांच करने को कहा है. शहर के छाता बाजार स्थित पटाखा मंडी होने के कारण यहां फायर ब्रिगेड की टीम की विशेष निगरानी है. छाता बाजार स्थित पटाखा मंडी में अग्नि सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम है कि नहीं इसकी मॉनीटरिंग करने को कहा गया है. दुकानदारों को फायर एक्सटिंग्विशर व बाल्टी में बालू पानी दुकान के सामने रखने को कहा गया है.जिन जगहों पर फायर ब्रिगेड की टीम तैनात की गयी है. उसमें छाता बाजार, पंकज मार्केट के पास, अखाड़ाघाट रोड, सिकंदरपुर अखाड़ाघाट चौक, ब्रह्मपुरा रेलवे कॉलोनी, लेनिन चौक, कंपनी बाग, बीएमपी छह, माड़ीपुर, भगवानपुर चौक, लकड़ीढ़ाही, सिकंदरपुर ओपी बांध रोड, रामदयालु, महिला थाना के पास,बनारस बैंक चौक, जीरोमाइल चौक, स्मार्ट सिटी के कमांड एंड कंट्रोल रूम के बाहर, मोतीझील, पानी टंकी चौक, गोबरसही, गोला रोड , करजा के रक्सा बाजार , कांटी के हरिहर चौक , पारू चौक, मानिकपुर चौक, केशव चौक, औराई थाना , गायघाट थाना , सकरा थाना समेत जिले के जिन- जिन थानों में फायर एक्सटिंग्विशर वाहन है, उनको अलर्ट मोड में रखा जायेगा. जिला अग्निशमन पदाधिकारी त्रिलोक नाथ झा ने दोनों फायर ऑफिसर को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया. चंदवारा स्थित फायर स्टेशन में दो क्यूआरटी की टीम को अलर्ट मोड में रखा गया है. आग लगने पर इन नंबरों पर करें संपर्कमुजफ्फरपुर अग्निशमन कंट्रोल रूम नंबर : 7485988040,7485988041,06212247222,101जिला नियंत्रण प्रभारी :: 95344640062,9113130035,जिला अग्निशमन पदाधिकारी : 9473191917फायर वूमेन: 9279201629फायर वूमेन:7549839541
फायर वूमेन: 6202065883सब ऑफिसर : 9472807285प्रधान अग्निक : 7903649301फायर मैन : 8210376006फायर मैन : 9135119397फायर मैन : 8709528224फायर मैन : 7323967761दमकल चालक: 8294111086मोतीपुर फायर स्टेशन- 06223233113, 7485805842, 101, 102अगर आप मुसीबत में हो तो यहां दे जानकारीडायल -112एसएसपी- 9431822982सिटी एसपी – 9473191765नगर डीएसपी- 9431800089नगर थाना – 9431822336मिठनपुरा थाना – 9431822352काजीमोहम्म्दपुर थाना – 9431822337बेला थाना – 6287999372सदर थाना – 9431822342विवि थाना- 6287999371ब्रह्मपुरा थाना – 9431822351यातायात थाना- 6287999373सिकंदरपुर ओपी- 6287999375अहियापुर थाना – 9431822355गरहां ओपी – 9031058285मेडिकल ओपी – 8676070911—————————————————————-दीपावली पर अग्नि सुरक्षा को लेकर यह करें- पटाखा विक्रेता भण्डारण के स्थान पर कम से कम दो “वाटर सीओटू ” (9 लीटर क्षमता का) तथा वो “डीसीपी ” (6 केजी क्षमता) पोर्टेबल अग्निशामक यंत्र एवं दो ड्राम पानी अवश्य रखें ,जिसके संचालन की जानकारी उन्हें तथा उनके कर्मी को भी हो- बच्चों द्वारा पटाखा चलाने के समय घर का कोई व्यस्क सदस्य वहां अवश्य उपस्थित रहे और अपनी निगरानी में पटाखा जलवायें– बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों को तंग गली या घरों के अन्दर में पटाखा न छोड़ने दें बल्कि खुले स्थान में इसे छोड़ें
– आतिशबाजी का प्रयोग करने से पूर्व उसपर लिख अग्नि सुरक्षा संबंधित सावधानियों को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें एवं पालन करें- आतिशबाजी करते समय आस-पास में एक बाल्टी पानी अवश्य रखें- घी एवं तेल के दीपक कभी कपड़े अथवा ज्वलनशील पदार्थ के नजदीक न जलाएं हमेशा. ऐसे दीपक को अपने देखरेख में रखें- अग्नि सुरक्षा पर तकनीकी सलाह लेने हेतु अपने नजदीकी अग्निशामालय पदाधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं. बिहार अग्निशमन सेवा सभी जिलों तथा अनुमंडल में कार्यरत है.यह नहीं करें:
– घर में अधिक मात्रा में पटाखा का भण्डारण न करें- घर के अंदर कभी भी पटाखा न चलाएं.-दुकानों में पूजा-पाठ के बाद जलती हुई दीपक, अगरबत्ती अथवा मोमबत्ती जलते हुए छोड़कर कभी न जाएं- पतले बिजली के तारों पर ज्यादा वोल्ट के बल्ब नहीं जलायें अथवा उसे ओवर लोड नहीं करें , वो बिजली के तारों को जोड़ते समय उस पर टेप अवश्य लगायें
बिजली के शॉकेट में सीधे तार न घुसायें, इसमें हमेशा प्लग का व्यवहार करें- ढीले या सिंथेटिक कपड़े पहनकर खुली लौ वाले दीये, मोमबत्ती या पटाखों के पास न जाएं. आतिशबाजी के समय शरीर के कपड़ों में आग लग जाए तो, ऊनी कंबल या बोरी से लपेट कर एवं जमीन पर लोट कर आग बुझाने का प्रयास करें.– आसमानी तारा कभी-कभी दूसरे के घरों में प्रवेश कर आगजनी का कारण बनती है. इसको यथासंभव जलाने से परहेज करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है