24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 दिनों में चेन व ब्रेसलेट लूट की तीन वारदात,

शहर में बाइकर्स गैंग का आतंक बढ़ गया है. 10 दिन में सोने की चेन व ब्रेसलेट लूटने की तीन घटनाएं हुई हैं.

मुजफ्फरपुर . शहर में बाइकर्स गैंग का आतंक बढ़ गया है. 10 दिन में सोने की चेन व ब्रेसलेट लूटने की तीन घटनाएं हुई हैं. तीनों वारदात में अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई. लेकिन पुलिस को अपराधियों का सुराग नहीं मिल पा रहा है. पुलिस का तर्क है कि फुटेज में अपराधियों का चेहरा स्पष्ट नहीं होने, मास्क, टोपी व हेलमेट पहनने की वजह से उन्हें चिन्हित करने में परेशानी हो रही है. पुलिस का खुफिया तंत्र पूरी तरह से फेल नजर आता है. गैंग के अपराधी आसानी से आते हैं और वारदात कर चलते बनते हैं. विरोध करने पर पिस्टल निकाल कर गोली मारने की धमकी देते हैं. दो माह की बात करें तो अहियापुर, सदर, मिठनपुरा, काजी मोहम्मदपुर व नगर में चेन स्नेचिंग की करीब एक दर्जन वारदात हुई है. लेकिन, किसी भी मामले में पुलिस ने चेन स्नैचर्स को गिरफ्तार नहीं किया है. पूर्व में चेन छिनतई करने के मामले में जेल भेजे गए अपराधियों का नेटवर्क खंगालने में पुलिस की दिलचस्पी नहीं दिखती. ऐसे में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा हैं. वह एक के बाद एक चेन छिनतई की वारदात करते जा रहे हैं. ====== वारदात एक मरीन ड्राइव पर अपराधियों ने ब्रिज इंजीनियर से सात जून की सुबह चार लाख रुपये का ब्रेसलेट लूटा था. वारदात में इंजीनियर न्यू एरिया सिकंदरपुर स्थित आवास से स्कूटी से मछली लाने के लिए लक्ष्मी चौक जा रहे थे. घटना में सीसीटीवी में सफेद रंग की अपाचे बाइक सवार दो अपराधियों की तस्वीर कैद हुई. पुलिस की जांच में दोनों अपराधी अहियापुर से आये थे. लेकिन, अब तक वे चिन्हित नहीं हुए हैं. वारदात दो मिठनपुरा थाना क्षेत्र के क्लब रोड में बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने शिक्षिका अर्पणा सिंह के गले से सोने की चेन छीन ली. इसमें पल्सर टी- 20 सवार दो अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में आयी. लेकिन, तस्वीर धुंधली होने के कारण पुलिस अपराधियों को चिन्हित नहीं कर सकी है. इससे पहले सात जून को अपराधियों ने क्लब रोड में ही चलती स्कूटी पर छात्र के गले से सोने की चेन झपट ली थी. उस घटना में भी अपराधी नहीं पकड़े गए. वारदात तीन सदर थाना क्षेत्र के रेवा रोड में अपराधियों ने 13 जून की सुबह मॉर्निंग वॉक से लौट रही महिला के गले से सोने की चेन व मंगलसूत्र छीन लिया. इस घटना में दोनों अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी. मगर अपराधी दो दिन बाद भी चिन्हित नहीं हो पाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें