बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से पहली सितंबर को टैलेंट सर्च टेस्ट होगा

टेस्ट दो पाली में होगा

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 9:22 PM
an image

मुजफ्फरपुर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल साइंसेज सभी जिलों में 1 सितंबर को ऑफलाइन आयोजित होगी. डीइओ ने बताया कि जिला में बीबी कॉलेजिएट सेंटर कोड 5101 व चैपमैन गर्ल्स हाई स्कूल, सेंटर कोड 5102 तय किया गया है. इस प्रतियोगिता परीक्षा के लिए जिला से 2038 छात्रों ने पंजीकरण किया है. डॉ विजय कुमार, संयोजक (स्टेट) टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल साइंसेज ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए एडमिट कार्ड वेबसाइट (coaching.biharboardonline.com) या बिहार मैथमेटिकल सोसायटी की बेवसाइट (www.bmsbihar.org) से डाउनलोड कर लें. जिला संयोजक अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि टेस्ट दो पाली में होगा. पहली पाली कक्षा 6 से 8 के छात्रों के लिए सुबह 10:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली 9 से 12वीं के छात्रों के लिए दोपहर 12:30 बजे से 1:30 बजे तक की होगी. राज्य स्तर पर 77,637 छात्रों ने पंजीकरण किया है. प्रतियोगिता परीक्षा के लिए राज्य स्तर पर 93 केंद्र बने हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version