चोर ने बाइक के मालिक को 15 मीटर तक रोड पर घसीटा
चोर ने बाइक के मालिक को 15 मीटर तक रोड पर घसीटा
-समाहरणालय परिसर से बाइक चुराकर भाग रहा था आरोपी-पुलिस शातिर को हिरासत में लेकर थाने ले गयी मुजफ्फरपुर. समाहरणालय परिसर स्थित एसडीओ कार्यालय के समीप बाइक की चोरी कर भाग रहे शातिर ने उसके मालिक को 15 मीटर तक सड़क पर घसीट दिया. इसके बाद भी उसने हिम्मत नहीं हारी और बाइक को नहीं छोड़ा और चोर को पकड़ लिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पकड़ाये शातिर की जमकर पिटाई कर दिया. सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने पकड़ाये शातिर को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले आयी. मामले को लेकर माड़ीपुर के रहने वाले मनीष कुमार की ओर से थाने में लिखित शिकायत दी गयी है. फिलहाल उसे थाने पर रख कर गहन पूछताछ की जा रही है. उसकी पहचान सीतामढ़ी के महिन्दवारा के विपुल कुमार के रूप में हुई है. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में उसने अपने कई साथियों का नाम बताया है. जिसके आधार पर पुलिस की एक टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है. वहीं,काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर के रहने वाले मनीष कुमार ने बताया कि वह अपनी मां को बाइक से लेकर समाहरणालय कुछ काम से आये थे. परिसर में बाइक खड़ी कर वह काम करवाने लगे. अचानक नजर पड़ी तो उक्त शातिर उनकी बाइक चोरी कर भाग रहा था. उसे खदेड़ कर बाइक को पीछे से पकड़ लिया. इसके बाद वह गाड़ी लेकर भागने लगा. उसको पकड़ने वह 15 मिनट तक सड़क पर घसीटा कर जख्मी भी हो गए. नगर थानेदार शरद कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपीत से पूछताछ कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है