चकिया से अपहृत युवक व अपहरणकर्ता को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा

कथैया थाना क्षेत्र के पटेल चौक के समीप रविवार की सुबह लोगों ने एक अपहरणकर्ता को अपहृत युवक के साथ पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 9:54 PM

चकिया के बर्मनिया का रहने वाला है अपहृत विकास, साहेबगंज का है अपहर्ता कार से चकिया बाजार जाते समय बदमाशों ने किया युवक का अपहरण रास्ते में रुकने पर कार से उतरकर भागने लगे, बदमाशों ने की मारपीट ग्रामीणों के जुटने पर चार आरोपी भाग निकला, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू प्रतिनिधि, मोतीपुर कथैया थाना क्षेत्र के पटेल चौक के समीप रविवार की सुबह लोगों ने एक अपहरणकर्ता को अपहृत युवक के साथ पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. हालांकि चार अपहरणकर्ता भाग निकले. अपहृत युवक चकिया थाना क्षेत्र के बरमनिया बलुआ निवासी विकास कुमार है, जबकि अपहरण के आरोपी साहेबगंज थाना क्षेत्र के सेमरा निजामत निवासी दीपक कुमार है. पुलिस ने मौके से एक कार भी जब्त किया है. दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. एसएसपी राकेश कुमार के निर्देश पर मोतीपुर, बरुराज और कथैया थानाध्यक्ष फरार हुए अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है. अपहृत चकिया थाना क्षेत्र के बरमनिया निवासी विकास कुमार ने पुलिस को बताया कि रविवार की सुबह करीब सात बजे वह अपनी कार से चकिया बाजार जाने के लिए निकला था. तभी पूर्व से खड़ी एक कार में सवार दो लोगों ने हाथ देकर कार रुकवा लिया. फिर पिस्टल का भय दिखाते हुए सभी उसकी कार में बैठ गये और मोतीपुर की तरफ गाड़ी ले चलने को कहा. वह डर से कार चलाने लगा. बताया कि इस दौरान अपराधी उसे अपने परिजनों को फिरौती के रूप में दो लाख रुपये लेकर सरैया पथ में आने के लिए कहने का दबाव बनाते रहे. जब वह इनकार करता था तो उसके साथ मारपीट की जाती थी. दबाव में आकर और मारपीट से बचने के लिए उसने अपने परिजन को दो लाख रुपये लेकर सरैया पथ में आने को कहा. उसने पुलिस को बताया कि जैसे ही ठिकहा पटेल चौक के समीप बदमाशों ने गाड़ी रोकी तो वह गाड़ी से उतरकर भागने का प्रयास करने लगा. उसके बाद बदमाशों से उसकी भिड़ंत हो गयी. मारपीट होता देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गये़ उसने लोगों को आपबीती बतायी तो ग्रामीणों ने पांच में से एक बदमाश दीपक कुमार को पकड़ लिया. वहीं चार बदमाश पैदल ही भाग निकले. तब तक पीड़ित के चाचा जयप्रकाश राय बाइक से दो लाख रुपये लेकर पहुंच गये. थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी साहेबगंज थाना क्षेत्र के सेमरा निजामत निवासी दीपक कुमार के रूप में पहचान हुई है. दीपक शराब तस्करी के मामले में पूर्व में साहेबगंज थाना से जेल जा चुका है. लड़की के अपहरण मामले में भी जेल जा चुका है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ की रही है. जांच में अपहरण के अलावा अन्य चीजें भी सामने आ रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version