गंडक नदी के रौद्र रूप से ग्रामीणों में दहशत

मधुबनी (पश्चिम चंपारण) . गंडक नदी के जल स्तर में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव के बाद प्रखंड के दियारे के सिसही पंचायत के सोहगीबरवा एवं मधुबनी के गद्दीयानी के सामने दियारे में गंडक नदी लगभग कई दर्जनों किसानों की धान, अरहर एवं गन्ने की फसल कट गयी है. जिससे ग्रामीणों में हो रहे कटाव से भय का माहौल है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2020 6:30 AM

मधुबनी. गंडक नदी के जल स्तर में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव के बाद प्रखंड के दियारे के सिसही पंचायत के सोहगीबरवा एवं मधुबनी के गद्दीयानी के सामने दियारे में गंडक नदी लगभग कई दर्जनों किसानों की धान, अरहर एवं गन्ने की फसल कट गयी है. जिससे ग्रामीणों में हो रहे कटाव से भय का माहौल है.

सैकड़ों एकड़ फसल नदी में विलीन

प्रखंड के सिसही पंचायत के सोहगीबरवा में गंडक नदी ने सैकड़ों एकड़ फसल किसानों का काट लिया हैं. सोहगीबरवा के ग्रामीण बल्ली यादव, रामाधार यादव, अशोक यादव, हीरा यादव, सुभाष यादव सहित दर्जनों किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल नदी में विलुप्त हो चुका है. ग्रामीणों ने बताया कि गन्ना, धान एवं अरहर की फसल जो थी उसको नदी ने काट लिया है. जिससे हम लोग भूमिहीन होने के साथ साथ हमारे सामने भोजन के भी लाले पड़ सकते हैं.

कटाव पीड़ितों में आक्रोश

वहीं इन ग्रामीणों की माने तो सिंचाई विभाग के साथ अंचलाधिकारी मधुबनी को इसकी जानकारी दी जा चुकी है. लेकिन अभी तक विभागीय उदासीनता की वजह से कोई भी पदाधिकारी कटाव स्थल का निरीक्षण नहीं किये हैं.

ग्रामीणों में भय का माहौल

वहीं ग्रामीणों की माने तो नदी अगर लगातार कटाव करती रही तो खेतों के साथ गांव भी नदी में विलीन हो जायेगा. सिसही पंचायत के पंचायत समिति सदस्य जयप्रकाश यादव ने बताया कि लगातार हो रहे कटाव के कारण कटाव पीड़ित अब धीरे-धीरे भूमिहीन होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कटाव की जानकारी प्रखंड एवं अंचल कार्यालय को कई बार दी गयी है. लेकिन कोई भी पदाधिकारी कटाव स्थल पर देखने तक नहीं आये. उन्होंने बताया कि पंचायत समिति के बैठक में इस समस्या को उठाया जायेगा.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version