बागमती नदी का जलस्तर फिर बढ़ने लगा, बाढ़ का खतरा
बागमती नदी के जलस्तर में आंशिक वृद्धि होने से प्रखंड के लोगों को बाढ़ की चिंता सतने लगी है. बकुची निवासी हंसराज भगत ने कहा कि जलस्तर में वृद्धि जारी रही तो बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है.
आधा दर्जन गांवों के निचले इलाकों में फैलने लगा पानी कटरा़ बागमती नदी के जलस्तर में आंशिक वृद्धि होने से प्रखंड के लोगों को बाढ़ की चिंता सतने लगी है. बकुची निवासी हंसराज भगत ने कहा कि जलस्तर में वृद्धि जारी रही तो बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है. प्रखंड के उत्तरी हिस्से की 14 पंचायतों के लोगों का प्रखंड मुख्यालय से सड़क संपर्क भंग हो सकता है. बकुची पतारी, नवादा, गंगेया सहित आधा दर्जन गांवों के निचले हिस्से में बाढ़ का पानी फैलने लगा है. इससे लोग फिर से सुरक्षित जगहों की तलाश में जुट गये है़ं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है