19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम सूखा, पर सुबह कोहरे से भरी होगी

मौसम सूखा, पर सुबह कोहरे से भरी होगी

मुजफ्फरपुर.

अगले पांच दिनों तक सुबह में ठंड के साथ कोहरा व धुंध छाया रहेगा. मौसम विभाग के 30 नवंबर तक के पूर्वानुमान के तहत इस अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान साफ व मौसम सूखा रहेगा. पर सुबह कुहासा व धुंध की स्थिति बनेगी. वहीं अगले एक-दो दिन में पछुआ व उसके बाद पुरवा हवा चलेगी.

मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत मंगलवार को अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री रहा. दूसरी ओर पूर्वानुमान की अवधि में अधिकतम 25 से 27 व न्यूनतम 12 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. तापमान में गिरावट के साथ ही ठंड ने दस्तक दे दी है. रात के साथ सुबह व शाम सिहरन वाली ठंड शुरू हो गयी है. आने वाले दिनों में पारा और गिरेगा.

कुहासे में नहीं देख सका, ट्रैक्टर को

टक्कर मारकर पुल से लटका ट्रक

मुजफ्फरपुर.

रामपुरहरी थाना क्षेत्र के मकसूदपुर पुल पर सुबह घने कुहासे के कारण सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी. इसमें ट्रैक्टर रेलिंग तोड़ते हुए पुल पर आधा लटक गया. हादसा तब हुआ जब घने कोहरे की वजह से दृश्यता बेहद कम थी और ट्रक चालक को जाता हुआ ट्रैक्टर नहीं दिखा. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी खबर रामपुरहरी थाना के पुलिस को दी. इसके बाद रामपुरहरी थाना की पुलिस भी पहुंची और ट्रैक्टर को क्रेन की मदद से साइड कर दिया. हालांकि, इस हादसे में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ,लेकिन ट्रैक्टर व पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें