19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड का नवयुवक बना भारतीय थल सेना का धर्मगुरु

प्रखंड का नवयुवक बना भारतीय थल सेना का धर्मगुरु

औराई. प्रखंड के बसंत पंचायत के बसंत गांव के निवासी रवि शंकर मिश्र उर्फ रवि शंकर शास्त्री ने अपनी योग्यता के बल पर भारतीय थल सेना के धर्मगुरु के पद पर अपना पदभार ग्रहण किया है. रवि शंकर मिश्रा के विषय में उनके परिवार के लोगों का कहना है कि वर्तमान में दरभंगा जिला अंतर्गत गौतम कुंड के आचार्य पद पर पिछले चार-पांच वर्षों से थे. आचार्य पद पर रहकर अपनी शिक्षा ग्रहण करते हुए मुकाम हासिल किया है. इससे पूर्व इन्होंने अपनी पढ़ाई वाराणसी एवं अयोध्या से की है. सनातन धर्म की शिक्षा एवं अन्य धार्मिक गतिविधियों के लिए उनका चयन धर्मगुरु के पद पर किया गया है. संस्कृत विषय में आचार्य हैं. उन्होंने एक साल के कर्मकांड में डिप्लोमा भी किया है. लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के बाद इनका चयन धर्मगुरु के पद पर हुआ है. बधाई देने वालों में पंचायत की मुखिया सीमा देवी एवं प्रखंड प्रमुख डॉली कुमारी के साथ दर्जनों क्षेत्रवासी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें