युवक की गला दबाकर की थी हत्या, केरोसिन छिड़क जलाया था शव
युवक की गला दबाकर की थी हत्या, केरोसिन छिड़क जलाया था शव
संवाददाता, मुजफ्फरपुर
नगर थाना क्षेत्र के दीवान रोड में तीन माह पहले हुए मुकेश कुमार (36) की हत्या में पुलिस को कई अहम सुराग सुराग हासिल हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि पहले उसकी गला दबाकर हत्या की गयी थी. फिर, केरोसिन छिड़क शव को जलाया गया था. हत्या के आरोप में जेल में बंद पिता रिटायर्ड बैंक मैनेजर जगदीश चौधरी, भाई दीपक व भाभो पर पुलिस जल्द ही चार्जशीट दायर करेगी. नगर डीएसपी वन भी जल्द ही इस मामले में सुपरविजन रिपोर्ट जारी करेगी. केस के आइओ दारोगा विक्की कुमार को मृतक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट व एफएसएल रिपोर्ट मिल गया है.जानकारी हो कि, नगर थाना क्षेत्र के दीवान रोड में 28 अक्टूबर 2024 को मुकेश कुमार का जला हुआ शव बरामद हुआ था. मृतक की पत्नी के बयान पर ससुर, देवर व देवरानी पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस इस मामले में सभी आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दी थी. अब पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि पहले मुकेश की गला दबाकर हत्या की गयी थी. फिर, केरोसिन छिड़क कर उसके शव को जलाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है