-तीन बार पहले भी युवक लड़की को लेकर हो चुका है फरार-चौथी बार भागने की तैयारी करता देख परिजन उसे लेकर पहुंचे थाने
-नगर थाने पर चला हाइवोल्टेज ड्रामामुजफ्फरपुर.
इंटर की एक छात्रा के साथ कई माह से पंकज मार्केट का एक युवक रिलेशनशिप में था. वह पहले तीन बाद उस छात्रा को लेकर फरार हो चुका है. रविवार को जब लड़के के परिजनों ने उसे चौथी बार बैग पैक करते हुए देखा तो उसे पकड़ कर नगर थाने ले आये. थाने पर करीब एक घंटे तक युवक और उसके परिजनों के बीच हाइवोल्टेज ड्रामा चला. लड़का उसी लड़की से शादी करने की जिद पर अड़ा था, जबकि परिजन उसे कोई दूसरी लड़की से शादी कराने की बात बोल रहे थे. हालांकि नगर थानेदार शरत कुमार के समझाने के बाद युवक मान गया. बताया जाता है कि अहियापुर इलाके की रहने वाली एक छात्रा से वह कई माह से रिलेशनशिप में है. दोनों गोला रोड के एक स्कूल में साथ पढ़ते थे. दोनों इस साल इंटर की परीक्षा भी दे रहे हैं. पहले भी वह तीन बार छात्रा के साथ फरार हो चुका है. उस पर अहियापुर थाने में अपहरण का केस भी दर्ज है. उसने पुलिस को बताया कि पहली बार छात्रा को लेकर वह यूपी ,दूसरी बार छतीसगढ़ और तीसरी बार कोलकाता चला गया था. परिजनों से बार बार आग्रह करने के बाद भी उसकी शादी उस लड़की से नहीं करने दे रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है