मारपीट कर रहे दंपती को समझाने गये युवक को पीटा, रेफर

मारपीट कर रहे दंपती को समझाने गये युवक को पीटा, रेफर

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 10:41 PM

गंभीर स्थिति में युवक का एसकेएमसीएच में चल रहा इलाज महिला ने घर से चाकू लाकर सिर पर मार घायल कर दिया प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के नया टोला चौमुख में दंपती के बीच हो रही मारपीट के दौरान समझाने गये एक पड़ोसी की जमकर पिटाई कर दी गयी. उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. एक पखवारे बाद पीड़ित ने पुलिस को आवेदन देकर शिकायत की तथा कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मिले आवेदन की जांच के बाद दंपती के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है. पीड़ित राम कुमार ठाकुर ने पुलिस को बताया कि जब बाजार से सब्जी लेकर घर लौटे तो देखा की पड़ोसी दंपती संजीत ठाकुर और उसकी पत्नी सुधा देवी आपस में मारपीट कर रहे थे. जब हम दोनों को समझाने गये तो वे दोनों ने उल्टा हमसे ही झगड़ गये और विरोध करने पर संजीत ठाकुर मारपीट करने लगे. वहीं उसकी पत्नी सुधा देवी ने घर से चाकू लाकर सिर पर मार दिया, जिससे बेहोश होकर जमीन पर गिर गये. घटना के बाद पहुंचे परिजनों ने बेहोशी अवस्था में इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि मामले में दंपती के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. इसके साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version