सदर अस्पताल रोड में पंचायती राज मंत्री के भाई समेत चार दुकानों में चोरी
Theft in four shops including brother
संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल रोड में पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता के भाई मनोज गुप्ता समेत चार दुकानों में चोरों ने बीती रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर दुकान का एस्बेस्टस काट कर दुकान के अंदर घुसे गल्ला में रखे नकदी लेकर फरार हो गए. चोरी की सूचना मिलने के बाद बुधवार को मंत्री केदार गुप्ता सदर अस्पताल रोड पहुंच कर दुकानों से बातचीत की. उनको पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया. उन्होंने नगर थानेदार शरत कुमार से मोबाइल पर बातचीत करके सदर अस्पताल रोड में गश्ती बढ़ाने को कहा है. दुकानदारों ने मंत्री से डिमांड किया कि पहले नगर निगम की ओर से लाइटिंग की पूरी व्यवस्था की गयी थी. लेकिन, स्मार्ट सिटी के काम के नाम पर नगर निगम ने सारे पुराने वेपर लाइट को खोल लिया. अब तक उनके द्वारा कोई नया लाइट नहीं लगाया गया है, इस वजह से अस्पताल रोड में अंधेरा रहता है. चोर आसानी से वारदात को अंजाम दे रहे हैं. दुकानदारों ने बताया कि पंचायती राज मंत्री के भाई मनोज गुप्ता की दुकान को योगेंद्र साह किराये पर लिए हैं, उसमें चल रहे चॉकलेट दुकान से 10 हजार नकदी, राजू तुलस्यान की अनुपम खादी भंडार से 10 हजार नकदी, अजय राजपाल की चॉकलेट दुकान से सात हजार और संजीव कुमार की चॉकलेट दुकान से नौ हजार रुपये नकदी की चोरी की गयी है. स्मैकियर गिरोह के द्वारा इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता है. पुलिस का कहना है कि ये शातिर सीढ़ी लगाकर दुकान के एस्बेस्टस पर चढ़ जाते हैं. पुलिस की गश्ती गाड़ी उधर से गुजरती है तो स्मैकियर एस्बेस्टस पर छिप जाते हैं. गाड़ी गुजरने के बाद एस्बेस्टस को तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश कर वारदात को अंजाम देते हैं. पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की है. चोरों का सुराग लगाने के लिए आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है