किसान सलाहकार सहित तीन घरों में चोरी, 20 लाख की संपत्ति चुरायी
किसान सलाहकार सहित तीन घरों में चोरी, 20 लाख की संपत्ति चुरायी
सोना-चांदी के जेवरात और नगदी की चोरी, घटना को लेकर लोगों में आक्रोश प्रतिनिधि, मनियारी वैशाली सीमावर्ती क्षेत्र से सटे गांव में चोर पुलिस-प्रशासन को खुलेआम चुनौती देकर बार-बार चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. इसी बीच शनिवार की रात हरपुर बलड़ा पंचायत और कुढ़नी थाना क्षेत्र के चखमाखन गांव में शनिवार की देर रात चोर किसान सलाहकार राजेश्वर सिंह, उनके भाई करनी सेना नेता राजेंद्र सिंह और गांव के अशोक सिंह के घर सोना-चांदी के जेवरात, चांदी के सिक्के, नगदी 50 हजार समेत 20 लाख की संपत्ति लेकर भाग निकले. पीड़ित राजेंद्र सिंह ने बताया कि चोरों ने देर रात घर में घुसकर कमरे में सो रहे परिवार के सदस्यों के गेट में हैंडल लगाकर कपड़े से बांध दिया़ इसके बाद चोरी कर भाग निकले. गृहस्वामी कई घंटों तक अपने रूम में ही बंद रहे़ काफी मशक्कत के बाद बाहर निकले. गृहस्वामी अशोक सिंह ने बताया कि बदमाशों ने सात लाख से अधिक की सम्पत्ति चोरी कर ली है. घटना की सूचना पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि संतोष सहनी, पंसस प्रतिनिधि गौरीशंकर शर्मा, सरपंच अरुण सिंह, पैक्स ओम प्रकाश शर्मा ने पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढ़स बंधाया़ जनप्रतिनिधियों ने बताया कि चोरों के उत्पात से सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में हैं. वहीं चोरों को पकड़ने में पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस-प्रशासन से चोरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में जुटी है. जल्द चोर पकड़े जाएंगे़ ————————– सकरा :: बोलेरो की चोरी कर बदमाश फरार सकरा़ थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव से शनिवार की रात चोर मो इशरारुल हक के दरवाजे पर खड़े बोलेरो चुराकर फरार हो गये. इस संबंध में पीड़ित इशरारुल हक ने रविवार को सकरा थाना में केस दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. कहा है कि बोलेरो दरवाजे पर खड़ा था. रात करीब एक बजे के बाद बोलेरो स्टार्ट होने की आवाज आयी. जब घर से बाहर आया, तो बोलेरो गायब था. सुबह आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज देखा गया. थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. ————————– साहेबगंज :: किसान के दरवाजे से 70 बोरा धान की चोरी साहेबगंज. धारोपाली में शनिवार की रात चोरों ने कृष्णदेव प्रसाद के दरवाजे से 70 बोरा धान की चोरी कर ली. मामले में उन्होंने प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. इसके अनुसार रात में एक बजे उनकी नींद खुली, तो देखा कि दरवाजे से धान का बोरा गायब है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया़ साथ ही पूछताछ कर आवश्यक जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है