दो ट्रेनों में रात में मोबाइल व हैंडबैग के साथ कैश की चोरी

दो ट्रेनों में रात में मोबाइल व हैंडबैग के साथ कैश की चोरी

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 9:56 PM

मुजफ्फरपुर.

चलती ट्रेनों में एसी से लेकर स्लीपर कोच में चोरी की घटनाएं बढ़ गयी है. बीतों दिनों रात के समय दो ट्रेनों में चोरी हुई है. इधर हाल के दिनों में 14015 रक्सौल से आनंद विहार तक चलने वाली सद्भावना एक्सप्रेस को शातिर गिरोह निशान बना रहे है. बीते दिनों कुंदन कुमार का मोबाइल सद्भावना में अहले सुबह मोतीपुर से मुजफ्फरपुर के आसपास चोरी हो गया. वे एस-2 के 22 नंबर बर्थ पर मोतिहारी से बनारस जाने के लिये बैठे थे. मामले में पीड़ित ने रेलमदद के साथ रेल थाना मुजफ्फरपुर को भी इस संदर्भ में आवेदन दिया है. दूसरी ओर आरपीएफ की ओर से ट्रेन में छानबीन भी की गयी, लेकिन संदिग्ध पकड़ में नहीं आया. हाल के दिनों में सद्भावना एक्सप्रेस में कई चोरी की घटनाएं हुई हैं. =========लखनऊ-बरौनी में भटनी व छपरा के बीच चोरी

15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस में बीते दिनों देर रात दो बजे के आसपास महिला यात्री का हैंड बैग चोरी हो गया. जिसमें मोबाइल, कागजात व कैश राशि थी. मामले में डॉ मुहसीन ने रेलवे इमरजेंसी नंबर व रेलवे के अधिकारियों को शिकायत की. तत्काल कार्रवाई के तहत सोनपुर में आरपीएफ की ओर से अटेंड किया गया. जिसमें बताया गया कि भटनी व छपरा के बीच चोरी हुई है.आरपीएफ हाजीपुर के साथ एसआरपी कंट्रोल मुजफ्फरपुर को छानबीन के लिये सूचित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version