बरूराज में नगदी, जेवरात सहित लाखों की चोरी
बरूराज में नगदी, जेवरात सहित लाखों की चोरी
गाछी में सामान, कपड़े सहित अन्य सामान बिखरे पड़े मिले प्रतिनिधि, मोतीपुर बरूराज थाना क्षेत्र के नया टोला गांव निवासी संजीव कुमार के घर से चोर मंगलवार की रात 85 हजार नगदी, डेढ़ लाख के जेवरात सहित कीमती कपड़े, बर्तन ले गये. घटना की जानकारी करीब दो बजे रात में गृहस्वामी को तब हुई, जब उनकी नींद खुली. उसके बाद उन्होंने डायल 112 पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की. बुधवार की सुबह भी बरूराज पुलिस ने घटना की जानकारी पीड़ित परिवार से ली. गृहस्वामी संजीव कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज करायी. बताया कि रात में सभी लोग सोये थे. तभी चोर उनके घर में घुस गये और पेटी तोड़कर जेवरात, नगदी, कीमती कपड़े और बर्तन अपने साथ ले गये. नींद खुली तो घर की पेटी टूटी मिली. इसके बाद पड़ोसियों के साथ जब वे घर से निकले तो गाछी में सामान, कपड़े सहित अन्य सामान बिखरे पड़े थे. फिर डायल 112 पर कॉल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. थानाध्यक्ष संजीव कुमार दुबे ने बताया कि घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर गयी थी. गृहस्वामी ने लिखित शिकायत दी है. पुलिस कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है