जेनरल स्टोर का ताला काटकर रुपये व सामान की चोरी
जेनरल स्टोर का ताला काटकर रुपये व सामान की चोरी
कांटी. नगर परिषद के वार्ड-22 में रविवार की देर रात चोरों ने जेनरल स्टोर का ताला काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित वार्ड-22 के पार्षद संजय साह ने बताया कि जेनरल स्टोर का ताला काटकर नकदी समेत 50 हजार रुपये से अधिक का सामान चुरा लिया. पीड़ित ने बताया कि सोमवार की सुबह ताला काटा हुआ एवं दुकान का सामान अस्त-व्यस्त मिलने के बाद घटना का पता चला. पीड़ित ने इसकी सूचना कांटी थाने की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची कांटी थाने की पुलिस ने घटना की छानबीन की. थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है