बंद घर का ताला काटकर लाखों की संपत्ति की चोरी

करजा थाना क्षेत्र के करजा में शनिवार की रात एक बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया़ इस दौरान चोरों ने प्रशांत कुमार कुंदन के घर के मुख्य द्वार का ताला काट कर लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली़

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 10:45 PM

प्रतिनिधि, मड़वन

करजा थाना क्षेत्र के करजा में शनिवार की रात एक बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया़ इस दौरान चोरों ने प्रशांत कुमार कुंदन के घर के मुख्य द्वार का ताला काट कर लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली़ गृहस्वामी सपरिवार प्रदेश से बाहर रहते हैं़ स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की़ ग्रामीणों ने बताया कि चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे पर लगे बल्ब को बुझाकर दरवाजे का ताला काटकर घर में घुस गये़ वहीं घर के सभी कमरे का ताला काट जेवर, टीवी, फ्रिज सहित लाखों की संपत्ति लेकर उड़े़ इस दौरान किसी को भनक तक नहीं लगी़ सुबह जब लोग टहल रहे थे तो अचानक कटे हुए तले पर नजर पड़ी़ इसके बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी़ मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की़ हालांकि कितने की चोरी हुई है, इसका सही आकलन गृहस्वामी के पहुंचने के बाद ही हो सकेगा इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने बताया कि सूचना पर पुलिस को भेज कर जांच पड़ताल की गयी है़ आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version