3000 मरीजों की जांच, लक्षण नहीं मिले तो पंचायत को मानेंगे टीबी मुक्त

टीबी मरीजों की जांच के लिए जिले को 12 माइक्रोस्कोप मिलेगा. बीएमआइसीएल जल्द ही इसकी आपूर्ति करेगा. इसके बाद टीबी मरीजों की जांच में आसानी हो जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 8:42 PM

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर टीबी मरीजों की जांच के लिए जिले को 12 माइक्रोस्कोप मिलेगा. बीएमआइसीएल जल्द ही इसकी आपूर्ति करेगा. इसके बाद टीबी मरीजों की जांच में आसानी हो जायेगी. फिलहाल जिले के साहेबगंज, सरैया, मीनापुर, गायघाट व सरैया में ट्रूनेट मशीन की सप्लाई की गयी है. यहां मरीजों के बलगम की जांच होती है. अन्य प्रखंडों से बलगम जिले के टीबी केंद्र पर भेजे जा रहे हैं. टीबी उन्मूलन के लिए केंद्र सरकार के निर्देश के अनुसार प्रत्येक प्रखंडों में शिविर लगा कर संभावित मरीजों की जांच करनी है. जिस प्रखंड में प्रति लाख की आबादी पर तीन हजार संभावित मरीजों की जांच में टीबी के लक्षण नहीं मिलेंगे, उस पंचायत को टीबी मुक्त मान लिया जायेगा. फिलहाल जिले में चल रहे टीबी उन्मूलन अभियान के तहत 100 दिवसीय टीबी सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत टीबी मरीजों की पहचान करना, टीबी मरीजों के साथ रहने वाले व्यक्तियों की खोज करना व एचआइवी पीड़ितों की पहचान कर उनका टीबी जांच कराना शामिल है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग से जुड़े दो एनजीओ भी काम कर रहे हैं. केंद्रीय परिवार व स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार सभी प्रखंडों में टीबी की जांच कर उन्मूलन की दिशा में तेजी लाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version