इस तारीख को नहीं होगी जमीन की रजिस्ट्री्
अगले सप्ताह यानी मंगलवार से मुजफ्फरपुर जिला रजिस्ट्री कार्यालय में भी अब इ-निबंधन सॉफ्टवेयर से जमीन की खरीद-बिक्री होगी.
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
अगले सप्ताह यानी मंगलवार से मुजफ्फरपुर जिला रजिस्ट्री कार्यालय में भी अब इ-निबंधन सॉफ्टवेयर से जमीन की खरीद-बिक्री होगी. विभाग से मिले निर्देश के बाद जिला निबंधन ऑफिस ने इसकी तैयारी लगभग पूरा कर ली है. इ-निबंधन सॉफ्टवेयर से रजिस्ट्री प्रारंभ करने से पहले 14 व 16 दिसंबर यानी शनिवार व सोमवार को भी जमीन की रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी तरह बाधित रहेगी. 17 दिसंबर यानी मंगलवार से नये सॉफ्टवेयर से रजिस्ट्री होगी. शुरुआत में विभाग की तरफ से एक दिन में रजिस्ट्री के लिए अधिकतम 60 की संख्या तय की गयी है.इ-निबंधन सॉफ्टवेयर
इ-निबंधन सॉफ्टवेयर की पूरी जानकारी होने के बाद इसकी संख्या में वृद्धि होगी. बता दें कि इ-निबंधन सॉफ्टवेयर से रजिस्ट्री की शुरुआत जिले में पहली बार 09 सितंबर को कटरा रजिस्ट्री ऑफिस से शुरू हुई है. जहां, शुरुआत होने के साथ एक दिन में सबसे अधिक 48 दस्तावेजों की रजिस्ट्री कर बिहार में रिकॉर्ड बनाया है. इधर, प्रक्रिया में बदलाव को लेकर शुक्रवार को रजिस्ट्री ऑफिस में काफी भीड़ उमड़ी. 300 से अधिक दस्तावेजों की रजिस्ट्री एक दिन में हुई. इस कारण ऑफिस में सुबह से देर शाम तक भारी भीड़ रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है