घड़े की जबरदस्त डिमांड, कई वेराइटी का स्टॉक समाप्त
इस बार गर्मी में सुराही और घड़े की जबरदस्त डिमांड है. जिले में बड़ी भट्टी कम होने के कारण ऑर्डर के हिसाब से सप्लाई नहीं हो पा रही है.
मुजफ्फरपुर. इस बार गर्मी में सुराही और घड़े की जबरदस्त डिमांड है. जिले में बड़ी भट्टी कम होने के कारण ऑर्डर के हिसाब से सप्लाई नहीं हो पा रही है. ऐसा कई वर्षों के बाद हुआ है, जब घड़े और सुराही की डिमांड अचानक बढ़ गयी हो. घड़ा बनाने वाले कारीगर जय प्रकाश पंडित कहते हैं कि इस बार बंगाल और गुजरात से आया घड़ा भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. मिट्टी की मोटी परत से बने 12 लीटर वाले घड़े की कीमत 800 और 20 लीटर वाले की कीमत 900 रुपये हैं. इसके अलावा यहां का बना 200 से 400 तक के सुराही और घड़े की बिक्री काफी बढ़ी हुई है. मुजफ्फरपुर में बड़ी भट्टी नहीं होने के कारण हमलोग ज्यादा घड़े का ऑर्डर नहीं ले पा रहे हैं. कफेन और समस्तीपुर से ही घड़ों की खरीद कर रहे हैं. बाजार में मांग इतनी अधिक है कि वहां से ऑर्डर के हिसाब से सप्लाई नहीं हो पा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है