रोटी मेकर मशीन व तांबे के वाटर बॉटल की खूब डिमांड

धनतेरस में लोग जमकर खरीदारी करते हैं, इसमें किचेन के सामान की खूब बिक्री होती है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 10:02 PM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर धनतेरस में लोग जमकर खरीदारी करते हैं, इसमें किचेन के सामान की खूब बिक्री होती है. हमारे भोजन में रोटी मुख्य खुराक होती है. आज के व्यस्त और कामकाज केे जीवन में समय का अभाव रहता है. रोटी सबको पसंद है, लेकिन इसे बनाना आसान नहीं होता. इसमें समय और मेहनत लगती है. ऐसे में यह रोटी मेकर मशीन इस परेशानी से लोगों को मुक्त करती है. इसकी कीमत भी लगभग दो हजार रुपये से शुरू हो जाती है. धीरे धीरे यह रोटी मेकर मशीन रसोई में एक आदर्श उपकरण बन चुकी है. इसमें गूंदे आंटे की छोटी छोटी गोली बनाकर रखनी है, यह खुद उसे गोल बेलती है और पका भी देती है. इस मशीन में प्रभावी सुविधाएं होती हैं, जैसे की संकेतक, शॉकप्रूफ बॉडी और गर्म न होने वाले हैंडल. इस रोटी मेकर में एक मशीन केवल रोटी बेलती है एक मशीन ऐसी भी है जो बेलती और उसे सेकती दोनों काम करती है.तांबे का जल स्वास्थ्य के लिए लाभदायक शायद ही ऐसा कोई परिवार हो जिसमें कोई सदस्य बीपी, सुगर जैसे बीमारी से ग्रस्त ना हो. हर किसी को स्वस्थ्य रहना है. ऐसे में लोग तांबे के बर्तन में पानी पीना अधिक लाभदायक मानते है. लेकिन पहले इसका लोटा, ग्लास, जग मौजूद था. लेकिन अब तांबे के बॉटल की खूब डिमांड है. जिसमें लोग पानी भरकर अपने साथ ले जाते है. तांबे का रंग अलग होता है, लेकिन तांबे बॉटल ब्लैक कलर में भी आ चुके हैं. तांबे के बॉटल 700 से लेकर 1200 रुपये तक में उपलब्ध है. तांबे के बॉटल के अलावा टेंपरेचर मेंटेन करने वाले वॉटर बॉटल की खूब डिमांड है, जिसमें गर्म पानी छह घंटे तो ठंडा पानी छह घंटे. इसका सीधा अर्थ हुआ आप जिस टेंपरेचर का पानी बॉटल में रखते है वह बॉटल छह घंटे तक उसका टेंपरेचर बरकरार रखता है. इस वॉटर बॉटल की कीमत 350 से शुरू हो जाती है. इसके बाद ब्रांड व उसकी क्वालीटी के ऊपर कीमत बढ़ती जाती है.ट्रिपल लेयर कड़ाही कराती बचत बाजार में एक ट्रिपल लेयर स्टील की कड़ाही आयी है. जिसकी खासियत यह है कि यह दूसरे कड़ाही से वजन में हल्की होती है और चमकदार होती है. इसमें कम तेल में भोजन पकता है जो सेहत के लिए लाभदायक है. वहीं सब्जी चिपकती नहीं है. चूल्हे पर जल्द गर्म होती है और जल्द ठंडी हो जाती है. इससे गैस की बचत होती है. जलती नहीं है बर्तन को घिसने में अधिक समय लगे. तीन लेयर में यह तैयार होती है इसलिए इसका नाम ट्रिपल लेयर है. आज के व्यस्त समय में हर किसी को जल्दी में काम निबटाना होता है ऐेसे में यह उन लोगों के बेहतर विकल्प है. लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version