24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय लक्ष्य को लेकर चलने की जरूरत

शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय लक्ष्य को लेकर चलने की जरूरत

डॉ देवनंदन ने रखे विचार, भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में बैठक मुजफ्फरपुर. भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में विद्या भारती विद्वत परिषद्, उत्तर बिहार की बैठक हुई. अध्यक्षता परिषद् के क्षेत्रीय प्रमुख डॉ देवनंदन सिंह ने की. कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हमारा राष्ट्रीय लक्ष्य स्पष्ट होना चाहिए. विद्या भारती इस दिशा में शिक्षाविदों के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में देशस्तर पर काम करने का प्रयास कर रही है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मूल को तैयार करने में विद्या भारती ने अहम भूमिका निभायी है. शिक्षा नीति लागू तो हो गयी है, मगर व्यावहारिक रूप से इसे और मजबूत करने की जरूरत है. भारतीय ज्ञान परंपरा, शोध, नवाचार, मातृभाषा में शिक्षा व मूल्य आधारित शिक्षा को केंद्र में रखकर काम करने की जरूरत है, तभी हमारा देश स्वस्थ और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध हो सकता है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उन्नयन व व्यावहारिक पक्ष को लेकर यह विद्वत परिषद उत्तर बिहार में लगातार काम करेगी. निर्णय लिया गया कि प्रत्येक महीने विद्वत परिषद की व्यापक कार्यशाला आयोजित की जाएगी. बैठक में भारतीय भाषा मंच के संयोजक डॉ राजेश्वर कुमार, भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सचिव डॉ ललित किशोर, लोक शिक्षा समिति के प्रदेश मंत्री डॉ सुबोध कुमार, अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण गुप्ता, कोषाध्यक्ष अवधेश, उप सचिव प्रो.अंकज कुमार, प्राचार्य प्रो.राजेश वर्मा, पूर्व डीआइजी डॉ सुकन पासवान ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर अपने विचार रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें