प्रतिनिधि, सरैया प्रखंड मुख्यालय स्थित एक रिसोर्ट्स में सोमवार को कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता आरपी सिंह संवाद किया़ उन्होंने कहा कि बिहार के लोग काफी ईमानदार व मेहनती हैं. फिर भी संसाधन की कमी होने के कारण आज भी पिछड़े हुए हैं. देश में प्रति व्यक्ति आमदनी के मामले में भी बिहार काफी पीछे है. बिहार से आठ केंद्रीय मंत्री हैं. बिहार में संसाधनों को विकसित कर आमदनी बढ़ाने की आवश्यकता है. कानून व्यवस्था पर कहा कि पुलिस जब शराबबंदी मामले में व्यस्त रहेगी तो अपराध नियंत्रण में परेशानी होगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू नेता रमेश पटेल ने की़ संचालन पूर्व जिला पार्षद शत्रुघ्न सहनी ने किया़ संवाद में पूर्व मुखिया राजू सिंह लाल, भाजपा नेता राज कुमार, रंजीत प्रभाकर, विजय शर्मा, भागीरथ कुशवाहा, विशन कुमार बिटु, रोहन रौक्श, अरुण सिंह, पूर्व मुखिया राजू पटेल, जयमंगल महतो, लालबिहारी महतो, गुड्डू ओझा, गणीनाथ सहनी, मुन्ना पटेल, मुनचुन पटेल, अरविंद पटेल, महेंद्र राम, किशोर राम, पप्पू पटेल सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है