Khudiram Bose : खुदीराम बोस के जीवन संघर्ष से सीख लेने की जरूरत

Khudiram Bose :शहीद खुदीराम बोस का शहादत दिवस 11 अगस्त को मड़वन प्रखंड के बिशनपुर चौक स्थित फ्यूचर प्राइड पब्लिक स्कूल में ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन मड़वन प्रखंड कमेटी के बैनर तले मनाया गया़

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 10:12 PM

Khudiram Bose : मड़वन: शहीद खुदीराम बोस का शहादत दिवस 11 अगस्त को मड़वन प्रखंड के बिशनपुर चौक स्थित फ्यूचर प्राइड पब्लिक स्कूल में ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन मड़वन प्रखंड कमेटी के बैनर तले मनाया गया़. कार्यक्रम की शुरुआत शहीद खुदीराम बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण से किया गया़, कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम कुमार ने की़. संगठन के पूर्व जिला सचिव लाल बाबू राय ने कहा कि गैर समझौतावादी धारा के महान नायक अमर शहीद खुदीराम बोस के शहादत के 11 दशक बाद भी देश में गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न ,शिक्षा-स्वास्थ्य, किसान आत्महत्या जैसी तमाम समस्याएं व्याप्त हैं, जिससे उनका सपना आज भी अधूरा है़.

उनके सपनों को पूरा करने के लिए छात्र- नौजवानों को उनके जीवन संघर्ष से सीख लेते हुए आगे आने की जरूरत है़. छात्र-नौजवानों को ही समतामूलक समाज के लिए संघर्ष करना होगा़. तभी समाज में आमूल चूल परिवर्तन संभव होगा़. कुमोद राम ने कहा कि हम छात्र नौजवानों को खुदीराम बोस से सीख लेकर समाज की समस्याओं को लेकर जनआंदोलन करना होगा, तभी हम उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि दे पाएंगे़ कार्यक्रम को नंदनी कुमारी, गणेश कुमार, सूरज कुमार, डब्लू कुमार, धीरज कुमार आदि ने संबोधित किया़

Also Read : Muzaffarpur News :स्टेशन रोड से यात्री अगवा, लूटा सामान, मोबाइल से 55 हजार उड़ाये

Next Article

Exit mobile version