होली के दिन उत्तर बिहार में बूंदाबांदी के आसार
होली के दिन उत्तर बिहार में बूंदाबांदी के आसार
By PRASHANT KUMAR |
March 14, 2025 1:03 AM
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
होली के दिन 15 मार्च को हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से ऐसी संभावना जतायी गयी है. हालांकि गोपालगंज और पश्चिमी चंपारण जिले में वर्षा की संभावना ज्यादा है. विभाग ने गुरुवार को 19 मार्च तक का पूर्वानुमान जारी किया है. बताया गया है कि पूर्वानुमान की अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. गोपालगंज व पश्चिमी चंपारण जिले में 15 व 16 मार्च को कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है. दूसरी ओर दिन और रात के तापमान में भी वृद्धि होगी. पूर्वानुमान के अनुसार दिन का तापमान 34 से 36 डिग्री व न्यूनतम 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. औसतन सात किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चलेगी. दूसरी ओर गुरुवार को अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है