19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनिका मन झील में पर्यटकीय संरचना की अपार संभावनाएं : मंत्री

मनिका मन झील में पर्यटकीय संरचना की अपार संभावनाएं : मंत्री

मन का और बेहतर ढंग से किया जायेगा विकास मंत्री ने किया पर्यटकीय संरचना कार्य का शिलान्यास प्रतिनिधि, मुशहरी प्रखंड के मनिका मन को पर्यटन विभाग द्वारा बेहतर ढंग से विकसित किया जायेगा. यहां पर्यटन की काफी संभावनाएं हैं. मनिका मन झील के सौंदर्यीकरण से मुशहरी प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र का विकास होगा. रोजगार और व्यवसाय के रूप में लोग आत्मनिर्भर होंगे. उक्त बातें रविवार को मुशहरी प्रखंड के मनिका मन झील के पर्यटकीय संरचना कार्य का शिलान्यास करने के बाद उद्योग एवं पर्यटन विभाग के मंत्री नितीश मिश्रा ने कहीं. उन्होंने कहा कि मुझे पता था कि यह इतना बेहतर स्थल है, जिसका जुड़ाव सीधा मुख्य सडक से है. इस स्थल पर प्रथम फेज का तीन करोड़ 45 लाख के कार्य का एकरारनामा हुआ है. इस कार्य को 30 सितम्बर तक पूरा करना है. इस अवसर पर केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी निषाद ने कहा कि मनिका मन को विकसित करना क्षेत्र के लोगों के आर्थिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा. जिले के पश्चिमी, उत्तरी एवं दक्षिणी क्षेत्र का विकास हुआ, लेकिन पूर्वी क्षेत्र वंचित था. अब यह क्षेत्र भी विकास के पटरी पर चलेगा. बोचहां विधायक अमर कुमार पासवान ने कहा कि इस कार्य के लिए 25 वर्ष पहले से पूर्व मंत्री स्व रमई राम, पूर्व विधायक बेबी कुमारी एवं मैं भी काफी प्रयास किया. यह लोगों की चिरप्रतिक्षित मांग थी, जो आने वाले समय में पूरा हो पायेगा. विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष रंजन कुमार ने किया. कार्यक्रम में मंत्रियों को बुके देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में पूर्व नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा, पूर्व विधायक बेबी कुमारी, पूर्व विधान पार्षद डॉ गीता कुमारी, जदयू जिला अध्यक्ष राम बाबू कुशवाहा, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा रंजन कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष पूर्वी विवेक कुमार, पश्चिमी हरिमोहन कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष गौरव कुमार उर्फ नन्हें, मुखिया उदय चौधरी, रीना देवी,तरुण पासवान, अरविंद कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार, विनय पाठक, फेकू राम, बृजेंद्र शर्मा, घनश्याम तिवारी आदि शामिल थे. कार्यक्रम में विशेष तैयारी व्यापार मंडल अध्यक्ष बनबारी सिंह, मुखिया रीना देवी, मनिका चांद मुखिया विजय सिंह, पूर्व जिला पार्षद मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह, अमित कुमार आदि थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें