डिलीवरी ब्वॉय की हत्या कर 5.63 लाख की लूट में अंडरग्राउंड हुए लुटेरे का नहीं मिल रहा सुराग

डिलीवरी ब्वॉय की हत्या कर 5.63 लाख की लूट में अंडरग्राउंड हुए लुटेरे का नहीं मिल रहा सुराग

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 1:21 AM

-एसआइटी गिरोह को ट्रेस करने में दिन- रात जुटी : वैशाली समेत आस पास के कई जिलों में छापेमारी-हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के गतिविधियों पुलिस की नजर

मुजफ्फरपुर.

सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा में हुए फ्लिपकार्ट कार्यालय में डिलीवरी ब्वॉय प्रकाश मिश्रा की हत्या के बाद 5.63 लाख की लूट में एसआइटी गिरोह को ट्रेस करने के करीब पहुंच गयी है. सीसीटीवी फुटेज व टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस अपराधियों का सुराग जुटा रही है. जिले से सटे, वैशाली, सारण, पूर्वी चंपारण समेत अन्य जिलों में विशेष टीम की छापेमारी जारी है. हालांकि, वारदात को चार दिन से अधिक बीत जाने के बाद भी लुटेरे का ठोस सुराग नहीं मिलने से आशंका जाहिर की जा रही है कि घटना में शामिल सभी अपराधी अंडरग्राउंड हो गए हैं. एसआइटी कड़ी से कड़ी जोड़कर अपराधियों तक पहुंचने में जुटी हुई है. हाल में जेल से निकले अपराधियों की कुंडली भी खंगाली जा रही है. पूर्व के हिस्ट्रीशीटर अपराधियों से भी सीसीटीवी फुटेज में कैद अपराधियों के हुलिया की पहचान करायी जा रही है. जिस तरह का अपराधियों की कद काठी सीसीटीवी में दिख रही है, इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधी अच्छे परिवार के ताल्लुक रखने वाले भी हो सकते हैं. जिला पुलिस के कोई भी पदाधिकारी अनुसंधान प्रभावित न हो इस बाबत कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. इधर, अपनी मांगों को लेकर डिलीवरी ब्वॉय लगातार हड़ताल पर चल रहे हैं. फ्लिपकार्ट कंपनी के वरीय प्रबंधन से उनकी बातचीत नहीं हो पा रही है. डिलीवरी ब्वॉय कार्यालय में गनमैन गार्ड, मृतक के परिवार को 30 लाख मुआवजा, कार्यालय में आने- जाने की टाइमिंग निर्धारित करने समेत कई मांग अपने प्रबंधन के सामने रखी है. जिस पर अभी तक सहमति नहीं बन पायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version