सप्तक्रांति के कोच में कूलिंग नहीं, यात्री रहे परेशान
सप्तक्रांति के कोच में कूलिंग नहीं, यात्री रहे परेशान
-एसी टू कोच में गड़बड़ी, दिल्ली से आ रही थी ट्रेन मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर से अलग-अलग रूट पर जानेवाली गाड़ियों में इन दिनों एसी के खराब होने की समस्या लगातार बनी हुई है. आनंद विहार से मुजफ्फरपुर रविवार को पहुंची 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस में गोरखपुर तक टू एसी के ए-1 कोच में कूलिंग की समस्या बनी रही. यात्रा कर रहे अनुराग श्रीवास्तव ने रेलवे के अधिकारियों से इसकी शिकायत की. पीएनआर का जिक्र करते हुए बताया कि कोच में एसी काम नहीं कर रहा है. जिसके बाद सोनपुर मंडल के डीआरएम की ओर से एसी स्टाफ को तत्काल समाधान के लिए निर्देश दिया गया. यात्री के अनुसार मरम्मत के बाद कुछ देर ठीक ढंग से चलने के बाद कूलिंग में फिर से समस्या खड़ी हो गयी. दो महीने में सप्तक्रांति में आधा दर्जन बार ऐसी शिकायत सामने आयी है. इसके पहले भी कई बार सप्तक्रांति में एसी खराब होने पर हंगामा हो चुका है. यशवंतपुर ट्रेन से महिला का बैग चोरी -जीआरपी ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की मुजफ्फरपुर. चलती ट्रेन में महिला बुजुर्ग के गहने, मोबाइल सब चोरी हो गये. लेकिन रात के 2 बजे जब जीआरपी थाना पहुंची तो उनकी एफआइआर दर्ज नहीं की गयी. वारदात 15227 यशवंतपुर एक्सप्रेस में हुई. अवध नंदन ने रेलवे के अधिकारियों को सोशल मीडिया के आधिकारिक पेज पर टैग कर शिकायत की है. कहा कि उनकी मां का उम्र 66 वर्ष है. चलती ट्रेन में मां का बैग चोरी हो गया. शुक्रवार की देर रात 1:30 बजे के आसपास ट्रेन मुजफ्फरपुर पहुंची. मां को लेकर वह जीआरपी थाना पहुंचे. जीआरपी की ओर से बताया गया कि जहां घटना हुई वहां शिकायत क्यों नहीं दर्ज कराई. युवक ने बताया कि उनकी मां बुजुर्ग हैं और अकेली सफर कर रही थीं. उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा था. अवध के अनुसार जीआरपी के स्टाफ ने बताया कि अभी फोटो कॉपी करने वाला कोई नहीं है. एफआइआर के लिए कल आना होगा. हालांकि आरपीएफ ईस्टर्न रेलवे ने शिकायत नंबर इआर- 538 दर्ज करते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है