रैक प्वाइंट से होने वाली समस्या का समाधान नहीं
रेलवे स्टेशन के पास स्थित रैक प्वाइंट से गिट्टी के ढुलाई से होने वाली परेशानी का समाधान बुधवार तक नहीं हो पाया. स्थानीय लोगों ने बताया नाबालिग लड़कों द्वारा अनियंत्रित और तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चलाने के कारण काफी मात्रा में धूल उड़ती है.
प्रतिनिधि, कांटीरेलवे स्टेशन के पास स्थित रैक प्वाइंट से गिट्टी के ढुलाई से होने वाली परेशानी का समाधान बुधवार तक नहीं हो पाया. स्थानीय लोगों ने बताया नाबालिग लड़कों द्वारा अनियंत्रित और तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चलाने के कारण काफी मात्रा में धूल उड़ती है.साथ ही ट्रैक्टर पर ओवरलोड गिट्टी होने से व्यस्तम सड़क पर चारों तरफ गिट्टी गिरी हुई रहती है.जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है.कोचिंग जाने वाले स्थानीय और उधर से गुजरने वाले बच्चे गिरकर घायल होते रहते हैं.स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से गिट्टी उतारने और ढोने वाले लेबर सप्लायर और ट्रैक्टर चलवाने वाले ठेकेदार के लाइसेंस की जांच करने की मांग की है.ताकि रैक प्वाइंट पर काम करने वाले मजदूरों की दुर्घटना के समय सहायता मिल सके.इसके साथ ही गिट्टी ढुलाई करने वाली ट्रैक्टर की कागजात और चालक के लाइसेंस की भी जांच करने की मांग की है. रैक प्वाइंट के पास हुई मारपीट की अपर थानाध्यक्ष ने की जांच अपर थानाध्यक्ष ललन प्रसाद सिंह ने बुधवार को पिछले दिनों रैक प्वाइंट पर हुई मारपीट की जांच करने पहुंचे. विदित हो कि प्रदूषण की समस्या से निजात पाने के लिए स्थानीय लोगों ने गिट्टी लदे ट्रैक्टर को सड़क पर रोक दिया था. उसके बाद मारपीट की घटना हुई, जिसमें जमकर लात-घूसे चले थे. बाद में लोगों ने बताया था कि सड़क पर गिट्टी ढुलाई से पहले सड़क पर पानी का छिड़काव करने की मांग की थी. लेकिन नहीं किया जा रहा था़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है