डाकघर में बुनियादी सुविधाएं तक नहीं
डाकघर में बुनियादी सुविधाएं तक नहीं
-पानी से लेकर अन्य संसाधन नहीं, कैसे काम करें -राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ ने बैठक कर कर्मचारियों की बातें सुनीं मुजफ्फरपुर. डाक विभाग में बड़े अधिकारी तमाम सुख-सुविधाओं का उपयोग करने के बावजूद कर्मचारियों को प्रताड़ित करने का कोई अवसर नहीं छोड़ते हैं. इन्हीं बातों को लेकर रविवार को राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ के द्वारा आयोजित आपात बैठक की गयी. राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ द्वारा नवयुवक समिति ट्रस्ट में आयोजित आपात बैठक के दौरान कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं बतायीं. कहा-गर्मी में पीने का पानी तक नहीं है. उप डाकघर के जर्जर भवनों को स्थानांतरित नहीं किए जा रहा है. प्रधान डाकघर में कार्यरत कर्मियों पर आए दिन हमले हो रहे हैं. कार्यालय के कार्यों के लिए जरूरी मूलभूत संसाधनों की समय से आपूर्ति नहीं किए जा रहे हैं. कुर्सी,टेबल, अलमारी, पंखा-कूलर इत्यादि की उपलब्धता करायी जाये. सफाई, बिजली बिल, भवन किराया जैसे आवश्यक खर्च के मदों में फंड की अनुपलब्धता बताकर अधिकारियों द्वारा उप डाकघर में किए गए सही खर्च की राशि को भी कर्मचारियों के वेतन से वसूल किया जा रहा है. बिहार के सर्किल सचिव प्रेरित कुमार ने कहा कि अधिकारी स्वयं तो हर तरह की विभागीय सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं, परंतु कर्मचारियों के लिए बुनियादी सुविधा तक नहीं मिल रही है. कर्मचारी हितों से जुड़े मुद्दों की संचिकाओं को महीना तक बिना कारण के लंबित रखते हैं. मौके पर प्रमंडलीय अध्यक्ष साकेत कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष रंजन कुमार, सुधाकर झा, मनोज कुमार, संजीत शर्मा, संजीव कुमार, अजय पांडे, वीरेंद्र सिंह ने भी अपने विचार रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है