हर्ष राज के निर्मम हत्या की सीबीआइ जांच हो : पूर्व मंत्री सुरेश
हर्ष राज के निर्मम हत्या की सीबीआइ जांच हो : पूर्व मंत्री सुरेश
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
वैशाली मझौली ग्रामवासी अजीत कुमार के पुत्र हर्ष राज निर्मम हत्या कर दी गयी. बुधवार को पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने अपनी पूरी टीम के साथ परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे. पूर्व मंत्री ने बिहार पुलिस महानिदेशक से बात की और कहा कि अभी तक पुलिस प्रशासन परिजन से नहीं मिले हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा इस घटना को डांडिया खेल से जोड़ा जा रहा है, जबकि इस घटना में यह निराधार है, इस घटना को पूरी साजिश के तहत अंजाम दिया गया है. उन्होंने हर्ष राज की निर्मम हत्या की जांच सीबीआई से कराने और परिजनों को पचास लाख रुपये की मुआवजा देने की मांग सरकार से की. हर्ष राज की हत्या के बाद परिवार की परवरिश के लिए परिवार में दूसरा कोई सदस्य नहीं है. पूर्व मंत्री ने कहा कि चुनाव बाद हमारे नेतृत्व में ग्यारह सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक से मिलेंगे. जहां घटना की जांच सीबीआई से यथाशीघ्र जांच कराकर फास्ट ट्रैक कोर्ट से दोषी से सजा दी जाये. परिजनों से मिलने वालों में मुख्य रूप से समाजसेवी अमर बाबू, पीएन सिंह आजाद , प्रो. अरुण कुमार , सुनील कुमार, अमीत कुमार, प्रकाश कुमार बब्लू, संजय ठाकुर, उपेंद्र कुमार, हरिराम मिश्रा, विजय कुमार सिंह , कृष्ण कमल, बब्लू मिश्रा, राजेश्वरी तिवारी, मुकेश कुमार, महेश प्रसाद सिंह आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है