नीट घोटाले की उच्च स्तरीय हो जांच, फिर से लें परीक्षा

नीट घोटाले की उच्च स्तरीय हो जांच, फिर से लें परीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 12:49 AM

मुजफ्फरपुर. नीट परीक्षा में हुए घोटाले के खिलाफ आइसा, इंसाफ मंच व भाकपा माले के हरिसभा चौक स्थित कार्यालय से प्रतिवाद मार्च निकाला. यह पानी टंकी चौक, क्लब रोड होते हुए जुब्बा सहनी पार्क तक पहुंचा. इसमें मांग की गयी नीट को फिर से कराया जाये. भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच हो व एनटीए को खत्म करने व एचआरडी मंत्री धर्मेंद्र प्रसाद के इस्तीफे का नारा लगा. मंच के सूरज सिंह ने कहा कि देशभर के छात्रों को यह पता हो गया कि इसका असली कारण एनटीए है. इसने भ्रष्टाचार को संस्थाबद्ध कर दिया है. आइसा के दीपक कुमार ने कहा कि परीक्षा में विसंगतियों के खिलाफ छात्र आक्रोशित हैं. 19 व 20 जून को देशभर में छात्र नीट को फिर से आयोजित करने, घोटाले की उच्च स्तरीय स्वतंत्र जांच करने व एनटीए को खत्म करने की मांग के साथ सड़क पर उतरेंगे. इंसाफ मंच के अध्यक्ष फहद जमां ने कहा कि यह बिल्कुल शर्मनाक है कि छात्रों ने इतना प्रयास किया और उन्हें एनटीए के भ्रष्टाचार व कुप्रबंधन का खामियाजा भुगतना पड़ा. पेपर लीक के खिलाफ दर्ज एफआइआर पर कार्रवाई क्यों नहीं की गयी. इसका जवाब चाहिये. इस मौके पर मुकेश पासवान, कामरान रहमानी, मो शाहनवाज, दरखशा शकील, सूफिया शकील, एजाज अमहद, दीपक, शफीकुर रहमान, विजय गुप्ता व जावेद अख्तर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version