सदर अस्पताल : पर्ची काटने पर हुई देरी, मरीजों ने किया हंगामा
पर्ची काटने पर हुई देरी, मरीजों ने किया हंगामा
मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल के पर्ची काउंटर पर पर्ची मिलने में देरी हुई तो मरीजों ने हंगामा कर दिया. कहा कि पर्ची काउंटर पर कर्मचारी लापरवाही बरत रहे हैं. इससे उनको देरी हो रही है. उधर, कर्मचारियों ने बताया कि मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण पर्ची काटने में देर हो रही है. मंगलवार को भारी संख्या में मरीज अपना इलाज कराने पहुंचे थे. वह डॉक्टरों को ओपीडी में दिखाने से पहले पर्ची कटवाने के लिए काउंटर पहुंचे थे, लेकिन वहां लगातार भीड़ बढ़ती जा रही थी. सदर अस्पताल में तीन दिनों तक डॉक्टर की हड़ताल के कारण ओपीडी बंद रहा और रक्षाबंधन के कारण सोमवार को मरीज इलाज के लिए नहीं पहुंचे. लेकिन एक दिन बाद यहां काफी मरीज पहुंचे. सुबह सात बजे से ही यहां मरीजों की भीड़ जुटने लगी थी. रजिस्ट्रेशन काउंटर पर नौ बजे तक दो सौ से अधिक मरीज थे. तेज धूप में खड़े मरीजों ने जब पर्ची कटने में देरी हुई तो हंगामा करना शुरू कर दिया. मरीज पहले रजिस्ट्रेशन कराने के लिए बुकिंग काउंटर पर टूट पड़े. करीब एक घंटे तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. हालांकि सुरक्षा गार्ड ने किसी तरह मरीजों को शांत कराया और उन्हें फिर से कतार में लगवाकर बारी-बारी से रजिस्ट्रेशन कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है