सरैया बाजार में लगा जाम, गाड़ियों की चार किमी तक लगीं कतारें
सरैया बाजार में लगा जाम, गाड़ियों की चार किमी तक लगीं कतारें
चार से पांच घंटे तक लगे महाजाम से परेशान रहे लोग एंबुलेंस, पर्यटक वाहन, कैश वैन आदि जाम में फंसीं प्रतिनिधि, सरैया सरैया बाजार में सोमवार को फिर करीब पांच घंटे तक लगे चौतरफा जाम से लोग परेशान रहे. जाम के कारण एनएच-722 रेवा रोड में गोपीनाथपुर दोकरा से मनिकपुर तक लगभग चार किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं. इसमें एंबुलेंस, पर्यटक वाहन, कैश वैन सहित बड़ी संख्या में गाड़ियां घंटों महाजाम में फंसी रहीं. इससे बाजार में अफरातफरी की स्थिति बनी रही़ बताया गया कि सरैया बाजार में जाम के कारण एनएच-722 रेवा रोड के साथ एसएच-86 सरैया-मोतीपुर मार्ग तथा सरैया-गोरौल मुख्य पथ में भी राहगीरों को जाम से जूझना पड़ा. सरैया थाना के अपर थाना प्रभारी राजपत कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों की काफी मशक्कत के बाद भी सफलता नहीं मिलने पर पहुंची क्यूआरटी की टीम ने शाम पांच बजे यातायात बहाल कराया. इधर, रोज सरैया बाजार के साथ अन्य मार्गों में लगने वाले जाम से आमजनों में प्रशासन के प्रति नाराजगी देखी जा रही है, जो आंदोलन का रूप ले सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है