बोचहां थाना पर शव रख तीन घंटे तक किया हंगामा

बोचहां थाना क्षेत्र की मैदापुर पंचायत के पिरखपुर गांव के एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद मंगलवार को उसके परिजनों ने थाना पर तीन घंटे तक हंगामा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 9:41 PM

– बेंगलुरु में सड़क दुर्घटना में हुई थी युवक की मौत – परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर किया हंगामा प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र की मैदापुर पंचायत के पिरखपुर गांव के एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद मंगलवार को उसके परिजनों ने थाना पर तीन घंटे तक हंगामा किया. इसके बाद पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. सूचना पर मैदापुर के मुखिया पंकज चौधरी, शरफुद्दीन मुखिया अजय कुमार, सरपंच जीतन राय समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर मामले को सुलझाया. मृतक की पहचान पिरखपुर के मिथुन महतो (28) के रूप में हुई है. मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि एक माह पहले गांव के ही राजा कुमार उसे मजदूरी कराने के लिए बेंगलुरु ले गया था. वहां उसके साथ मारपीट की जाती थी. रविवार को उसने फोन कर बताया कि उसके बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है. लेकिन उसे आशंका है कि आरोपित राजा ने उसके बेटे की हत्या कर दी है. वहीं आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह नौ पुरुष और दो महिला को लेकर एक फैक्ट्री में काम करता था. वहां रविवार को वह सामान लेने के लिए सभी लोग बाजार पहुंचे. मिथुन काफी नशे में था और अकेले ही रूम के लिए निकल गया. जब बाकी लोग रूम पहुंचे तो देखा कि वह नहीं पहुंचा है. उसके बाद उसे खोजने निकले़ इसी दौरान मोबाइल पर फोन करने पर सूचना मिली कि सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी है. जिस बस से उसकी मौत हुई, उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि युवक की मौत बेंगलुरु में सड़क दुर्घटना में हुई है. दुर्घटना से संबंधित एफआइआर वहां के थाने में दर्ज हो चुकी है. दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version